General

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को कोहिनूर ऑफ इंडिया सम्मान

इंडिया क्राईम टीम

मुंबई, 07 नवंबर 2021

देश के ड्रग्स माफिया को खत्म करने में अनमोल भूमिका निभाने वाले निर्भीक अधिकारी समीर वानखेड़े को इंटरनेशनल डायमंड डे द्वारा कोहिनूर ऑफ इंडिया सम्मान से नवाजा गया।

इन्टरनेशनल डायमंड डे के संस्थापक हार्दिक हुंडिया ने इन्टरनेशनल डायमंड डे के उपलक्ष्य में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को गोल्ड पुष्पगुच्छ, डायमंड उपवस्त्र , इन्टरनेशनल डायमंड डे की बुक एवं कोहीनूर ऑफ इंडिया सम्मान से नवाजा।

यह जानकारी आईडीडी के संस्थापक हार्दिक हुंडिया ने देते हुए बताया कि यह सम्मान समीर वानखेड़े के अलावा मुकेश अंबानी के समधी और रोज़ी ब्ल्यू वाले अरुण मेहता , वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम, विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद शंकरजी पंड्या, ब्ल्यू स्टार वाले अशित मेहता, तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता अशित मोदी, डायमंड किंग और हीरा बाज़ार के मेन ऑफ द मिलेनियम भरत शाह, एशिया के सबसे बड़े हीरा उद्योग का बिसनेस सेंटर भारत डायमंड बूर्स के पूर्व चेयरमैन कमलेश झवेरी, द जेम्स एंड जवेलरी के एक्स चेयरमैन कौशिक मेहता, स्वर्गीय सांसद मुकेश गढ़वी, इंडिया बुलियनस एंड जवेलरी के अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी, वरिष्ठ धाराशास्त्री रिज़वान मर्चेंट भी सम्मानित हो चुके हैं।

हार्दिक हुंडिया के मुताबिक देश की इन महान विभूतियों को सम्मान देना हमारे लिए गौरव की बात है क्योंकि इन्होंने देश और समाज के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market