पुलिस से बचने के चक्कर में हुआ लुटेरों का हादसा, बुलानी पड़ी एंबुलेंस
जबलपुर, 29 सितंबर 2015।
जबलपुर में पुलिस से बच कर भाग रहे लुटेरों की जोरदार दुर्घटना हो गई, जिससे पुलिस को खुद ही एंबुलेंस बुला कर घायल लुटेरों को अस्पताल पहुंचाना पड़ा। घटना गौर इलाके के सिलुआ गांव की है। यहां सोमवार देर रात कुछ युवकों ने घात लगा कर दो दंपतियों को लूट लिया। घटना के बाद सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले थे।
पहले से लगी नाकाबंदी में गाड़ियों की तलाशी ले रही पुलिस को घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने अधिक मुस्तैदी से वाहन चालकों की जांच शुरू की। इस बीच तीनों लुटेरे गौर थाना क्षेत्र में चल रही नाकाबंदी पर पहुंचे। यहां पुलिस को देखते ही लुटेरों ने बाइक की गति बढ़ा दी और वहां से भाग निकले।
पुलिस भी तुरंत उनका पीछा करने लगी। कुछ दूर जाने के बाद लुटेरों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में बाइक चलाने वाले युवक सूरज जाट को गंभीर चोटों के कारण पुलिस ने एंबुलेंस से विक्टोरिया अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। बाकी दो आरोपियों को भी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलवाया और पुलिस उन्हें बरेला थाने पूछताछ के लिए ले गई। सूरज जाट फिलहाल पुलिस हिरासत में इलाज करवा रहा है।
पुलिस इन आरोपियों से क्षेत्र में हुई लूट की तमाम वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों लुटेरे बिलहरी स्थित कैंट नाके के कर्मचारी हैं।
Courtesy: Attack News, Ujjain