Online Satta 3: पंकिल का पिता सुनील मोहता सिगरेट तस्करी का वांछित आरोपी
इंडिया क्राईम रिपोर्टर
मुंबई, 06 अगस्त 2023
पंकिल मोहता का पिता सुनील मोहता अब दुबई रहता है। वह सिगरेट और ई-सिगरेट की तस्करी में शामिल रहा है। एक कस्टम्स अप्रेजर ऋषि रंजन ने कामोठे पुलिस थाना क्षेत्र में आत्महत्या की अगस्त 2015 में की थी। जेएनपीटी पोर्ट पर तैनात कस्टम्स अप्रेजर ऋषि रंजन ने डीआरआई की पूछताछ से परेशान आकर आत्महत्या करने के आरोप उनके परिजनों ने लगाए थे। उनका आरोप था कि सिगरेट तस्करी मामले में बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए कस्टम्स अप्रेजर ऋषि रंजन को फंसाया गया है।
33 वर्षीय कस्टम्स अप्रेजर ऋषि रंजन ने नवी मुंबई की लोकल हारबर लाईन के खंडेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। कस्टम्स अप्रेजर ऋषि रंजन के घर से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ था। मृत कस्टम्स अधिकारी ऋषि रंजन आत्महत्या के कुछ दिनों पहले ही जेएनपीटी पोर्ट के इम्पोर्ट सेक्शन में तैनात हुए थे।
29 जुलाई 2015 को कथित तौर पर तस्करी की सिगरेट के आरोप में तीन अन्य के साथ उन्हें भी डीआरआई ने गिरफ्तार कर लिया था।
23 जुलाई को डीआरआई ने एक कंटेनर जब्त किया, जिसमे 4.24 करोड़ की सिगरेट ट्राली बैग में तस्करी होकर आ रही थी। डीआरआई को एक कंटेनर में ट्राली बैग के अंदर 345 कार्टन मिले थे, जिसमें 3 करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 455 कार्टन डजरुम ब्लैक सिगरेट, 35 लाख 84 हजार रुपए कीमत की 40 कार्टन ब्लैक क्लोव सिगरेट, 70 लाख 56 हजार रुपए कीमत के 70 कार्टन गुनुंग गांजाः मिले थे।
इस मामले में ऋषि रंजन मुअत्तल हो गए थे। इसके ठीक तीन महीने पहले ही ऋषि रंजन की शादी हुई थी। उस दौरान उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं। सिगरेट तस्करी मामले में सुनील मोहता के वांछित होने की बात कही जाती है। वह तभी से दुबई में रहता है। सुनील मोहता गिरफ्तारी के डर से भारत वापस नहीं लौट रहा है। यहां तक कि उसके माता-पिता की गुजरात में मौत होने पर भी भारत नहीं लौटा था।