खबर पर नजर: दो पुलिस वाले सस्पेंड! शिपाई किरण घुगे व शिपाई अमोल राऊळ को मिली सजा
16 मई 2020
श्रवण शर्मा,मीरा-भाईंदर।
ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजी राठौड़ ने नवघर पुलिस स्टेशन के दो वसूलीबाज सिपाहियों को निलंबित कर दिया। दवा विक्रेता की शिकायत पर कार्रवाई के तहत निलंबन हुआ है।
एसपी राठौड़ के फैसले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है।
लोगों का कहना है कि लोगों के मन में कानून के रखवालों प्रति बेवजह डर कम होगा। वे अपने व अपनों पर होने वाली पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकेंगे।
अब यह सवाल उठ रहा है कि पांच में से दो तो निलंबित हो गए, बाकी तीन का क्या होगा?