Celeb CrimeCrimeDrugsMafia

Mumbai Cruise Drugs Case: फडणवीस पर नवाब मलिक के फोड़े ‘हाइड्रोजन बम’ में खास क्या?

इंडिया क्राईम

मुंबई, 10 नवंबर 2021

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए।

फडणवीस द्वारा मुंबई बमकांड आरोपी से जमीन खरीदने के आरोप पर नवाब मलिक ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए जमीन खरीदी है।

देवेंद्र फडणवीस के लगाए तमाम आरोप खारिज करते हुए उन पर ही आरोपों की झड़ी लगा दी।  

नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में कुख्यात गुंडों और अंडरवर्ल्ड के लोगों को सरकारी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था।

फडणवीस पर जाली नोटों का कारोबार लगाने का आरोप लगाया था।

अंडरवर्ल्ड और पुलिस की मदद से जमीन पर फडणवीस कब्जा करवाते थे।

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को बचाने की कोशिश हो रही है।

मुन्ना भाटी से क्या है संबंध?

  • नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में कुख्यात गुंडों और अंडरवर्ल्ड के लोगों को सरकारी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया।
  • मलिक ने नागपुर से कुख्यात गुंडे मुन्ना यादव को कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाने का भी आरोप लगाया।
  • मलिक ने आरोप लगाया कि हैदर आजम नामक गुंडे को महामंडल का अध्यक्ष बनाया।
  • हैदर आजम बांग्लादेशियों को मुंबई में बसाता रहा है।
  • हैदर आजम की दूसरी पत्नी बांग्लादेशी है। जब इसकी जांच मालाड पुलिस ने शुरू की, तब इसे दबाया।

रियाज़ भाटी से फडणवीस के संबंध

  • नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि रियाज़ भाटी को मुंबई के सहार एयरपोर्ट पर दो-दो पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया था। उससे देवेंद्र फडणवीस के क्या संबंध हैं?
  • रियाज भाटी और अंडरवर्ल्ड का क्या संबंध हैं, यह भी जगजाहिर है। बावजूद इसके रियाज भाटी, देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के कार्यक्रमों में कैसे पहुंचता था?
  • जिस व्यक्ति पर जाली पासपोर्ट का आरोप है। वह व्यक्ति बिना जांच पड़ताल के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कैसे पहुंचा और उनके साथ फोटो कैसे खिंचवाई?
  • मलिक ने आरोप लगाया कि उनके मुख्यमंत्री काल में अपराधियों को बड़ी चालाकी से सिस्टम में लाने का काम किया था।

जाली नोटों का रैकेट चलवाने का आरोप

  • नवाब मलिक ने फडणवीस पर जाली नोट रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया।
  • मलिक ने कहा कि जो जाली नोट का कारोबार करते हैं, फडणवीस उन्हें संरक्षण देते हैं।
  • मलिक ने कहा कि नोटबंदी में मोदीजी ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद और कालाधन खत्म होगा। नोटबंदी से जाली नोट भी खत्म हो जाएंगे। नोटबंदी के बावजूद देश जाली नोट पकड़े जाने लगे। मध्यप्रदेश, तमिलनाडु में जाली नोट पकड़े गए।
  • 8 अक्टूबर 2017 तक तकरीबन एक साल महाराष्ट्र में जाली नोट पकड़ने का एक भी मामला नहीं आया क्योंकि फडणवीस के नेतृत्व में जाली नोटों का कारोबार हो रहा था।
  • मलिक के मुताबिक पाकिस्तान के जाली नोट भारत में चले, तो मामला दर्ज होकर महज कुछ दिनों में जमानत हो जाती है। मामला एनआईए को नहीं दिया जाता, नोट कहां से आए और कहां गए, उसकी जांच आगे नहीं बढ़ाई गई क्योंकि यह रैकेट चलाने वालों को फडणवीस सरकार का समर्थन था।

वानखेड़े बने मददगार

  • नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि फडणवीस द्वारा चलाए जाली नोट रैकेट का पाकिस्तानी कनेक्शन है।
  • 14.56 करोड़ रुपए के जाली नोट जब पकड़े, तो इस मामले में इमरान आलम शेख को पुलिस ने पकड़ा। उसके भाई को फडणवीस ने माइनॉरिटी कमीशन का चेयरमैन बनाया।
  • मलिक के मुताबिक शेख भाजपा नेता हाजी अराफत शेख का छोटा भाई है।
  • उन्होंने सिर्फ 8.80 लाख रुपये के नोटों की जब्ती ही सार्वजनिक की। मुंबई से गिरफ्तार आरोपी इमरान आलम शेख को जमानत मिल गई और कोई जांच नहीं हुई।
  • जब ये जाली नोट पकड़े, तब समीर वानखेडे डीआरआई के जॉइंट कमिशनर (इंटेलिजेंस) थे। उन्होंने फडणवीस के कहने पर वह मामला रफा-दफा करवा दिया।

फडणवीस की गुंडों से दोस्ती

  • नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि फडणवीस अंडरवर्ल्ड और पुलिस की मदद से मुंबई, ठाणे समेत महाराष्ट्र में जमीनों पर कब्जे करते थे।
  • मलिक ने आरोप लगाया कि फडणवीस ने ठाणे में पुलिस कमिश्नर को इसके लिए तैनात करवाया। विदेशों से अंडरवर्ल्ड डॉन के फोन आते और पुलिस से मामले सेटल कराए जाते थे। ये काम भी फडणवीस की देखरेख में होता था।

#

Aryan Khan, Bail, बॉम्बे हाईकोर्ट, Bombay High Court, आर्यन खान, जमानत, India Crime, इंडिया क्राईम, Shahrukh Khan, शाहरुख खान, Arthor Road Jail, आर्थर रोड, क्रूज ड्रग्स केस, Cruise Drugs Case, पूजा डडलानी, Pooja Dadlani, नवाब मलिक, Navab Malik, देवेंद्र फड़नवीस, Devendra Fadnavis, अमृता फड़नवीस, Amrita Fadnavis, दाऊद इब्राहिम, Dawood Ibrahim, एनसीपी, NCP, बीजेपी, BJP, कांग्रेस, Congress, शिवसेना, Shivsena, गवाह, Witness, ईडी, ED, डीआरआई, DRI, एनसीबी, NCB, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, Narcotics Control Bureau, समीर वानखेड़े, Sameer Wankhede, जोनल डायरेक्टर, Zonal Director, सैम डीसूजा, Sam D’Souza, एसआईटी, SIT, मुंबई पुलिस, Mumbai Police, सेप्शेल इंवेस्टिगेशन टीम, Special Investigation Team, प्रभाकर साईल, Prabhakar Sail, केपी गोसावी, KP Gosavi, सुनील पाटिल, Sunil Patil, एनसीबी अधिकारी, NCB officer, वीवी सिंह, VV Singh, कैलाश विजयवर्गीय, Kailash Vijayvargiya, बॉलिवुड, Bollywood, सुपर स्टार, Superstar, मनीष भानशाली, Manish Bhanushali, नीरज यादव, Neeraj Yadav, अपहरण, kidnapping, हफ्तवसूली, रंगदारी, फिरौती, ransom, Nawab Malik, मोहित कांबोज, Mohit Kamboj, सेन्विल डिसूजा, Sanville D’Souza, इंम्तियाज खत्री, Imtiaz Khatri,

#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market