Celeb CrimeCrimeDrugs

Mumbai Crusie Drugs Case: आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में किसने फंसाया?

इंडिया क्राईम टीम

मुंबई, 08 अक्तूबर 2021

  • अब सवाल उठने लगा है कि क्या हिंदी फिल्मों के अदाकार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में किसी राजनीतिक दल या बड़े कारोबारी घराने या दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठन के इशारे पर फंसाया है?
  • इस मामले में शामिल नीरज यादव के कारण बहुत सारी बातें सामने आने लगी हैं।
  • मुंबई क्रूज ड्रग्स केस के तार भोपाल से जुड़े हैं।
  • क्रूज पर छापेमारी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
  • इस मामले में तीन शख्स ऐसे हैं, जो एनसीबी के लिए परेशानी का सबब बन चले हैं।
  • इनमें से एक शख्स ने इस मामले की मुखबिरी की, जिसके बाद एनसीबी ने छापेमारी की।
  • दो अन्य लोगों के कारण एनसीबी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
  • भोपाल निवासी नीरज यादव की जान-पहचान मनीष भानुशाली और केडी गोसावी से है।
  • भानुशाली और गोसावी क्रूज पर रेड के दौरान आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट का हाथ पकड़ कर जाते दिखे हैं।
  • इन दोनों के रेड में शामिल होने पर एनसीबी कार्रवाई पर सवाल उठे हैं।
  • एनसीबी ने दोनों को लेकर सफाई दी है कि ये केस के स्वतंत्र गवाह हैं।
  • नीरज के पास भानुशाली को किए फ़ोन कॉल के सबूत हैं।
  • नीरज यादव के मुताबिक उन्होंने 1 अक्टूबर 2021 की शाम 5 बजे के करीब मनीष भानुशाली को फोन करके जानकारी दी थी कि मुंबई में शिप पर दो अक्टूबर को रेव पार्टी होगी।
  • नीरज ने भानुशाली को पार्टी में ड्रग्स लेकर पहुंचने वाले 27 लोगों के नाम भेजे थे।
  • भानुशाली ने नीरज को व्हॉट्सएप पर मैसेज भेज कर बताया था कि वो मुंबई के लिए निकल रहे हैं।
  • नीरज के मुताबिक भानुशाली और गोसावी तब अहमदाबाद में थे।
  • मुंबई निकलने से पहले उन्होंने उसे बताया कि उनकी NCB के लोगों से बात हो गई है।
  • भानुशाली खुद को BJP का कार्यकर्ता बताता है।
  • भानुशाली की नीरज के साथ कई तस्वीरें हैं, जिसमें एक तस्वीर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर की हैं, जिसमें भानुशाली मीडिया को बाईट दे रहे हैं, नीरज यादव बगल में खड़े हैं।
  • 2 अक्टूबर की सुबह 7.14 बजे नीरज ने भानुशाली को फिर फ़ोन लगाया। उन्हें पता चला कि शाली और गोसावी मुंबई पहुंच चुके हैं।
  • 10.16 बजे नीरज ने भानुशाली को फिर फोन लगाया और उसे पता चला कि उनके साथ करीब 25 एनसीबी के अफसर मौजूद हैं।
  • नीरज को उनकी बात पर विश्वास नहीं हुआ।
  • नीरज ने 10.52 बजे भानुशाली को फिर कॉल लगाया। सबूत देने के लिए भानुशाली ने 10.53 बजे नीरज को वीडियो कॉल की, जिसे यादव ने रिकॉर्ड किया।
  • यह वीडियो कॉल शिप के बाहर से किया और भानुशाली ने नीरज को थंब्सअप इमोजी भेज कर इशारा किया कि सब ठीक है।
  • इसके बाद भानुशाली ने नीरज को कई फोन किए क्योंकि नीरज ने जो नाम उन्हें भेजे थे, उनमे से कोई शिप पर नहीं पहुंचा।
  • वे परेशान थे कि कहीं उनकी इनफॉर्मेशन गलत न निकले।
  • 5.14 बजे भानुशाली ने नीरज को फ़ोन किया और बताया कि 27 में 9 रन ले लिए हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि 27 में 9 लोग पकड़े जा चुके हैं। नीरज ने यह कॉल भी रिकॉर्ड किया।
  • 7.41 बजे भानुशाली ने नीरज को एक कॉल की। उसने बताया कि शाहरुख के बेटे को भी पकड़ा है। यह कॉल भी नीरज ने रिकॉर्ड की।
  • नीरज यादव के मुताबिक उसके पास शाहरुख के बेटे आर्यन खान की सूचना नहीं थी।
  • एनसीबी ने आर्यन से कुछ बरामद नहीं किया है।
  • सवाल ये है कि कहीं शाहरुख के बेटे को फंसाया तो नहीं जा रह? इस छापे के पीछे कोई और कहानी है क्या?

आर्यन खान की अदालत में दलीलें

  • आर्यन खान समेत 7 लोगों की हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत को बताया कि वह अभी भी जांच कर रही है। इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ करनी है।
  • अदालत ने एनसीबी को आर्यन की रिमांड न देकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
  • कोर्ट में दोनों पक्षों में खासी जिरह हुई।
  • आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे और एनसीबी के वकील अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अदालत में दलीलें रखीं। 
  • आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि मुद्दा यह है कि वे (एनसीबी) ये कहेंगे कि हमें मुख्य आरोपी तक पहुंचना है, लेकिन जब तक मुख्य आरोपी नहीं उन्हें मिलता, तब तक मुझे बंधक बना कर नहीं रख सकते।
  • जिन चैट्स का जिक्र है, वे फुटबॉल की हैं। इसमें ड्रग्स का जिक्र नहीं है। क्या आप (एनसीबी) कहना चाहते हैं कि एक साल पहले हम फुटबॉल की चैट नहीं कर सकते थे? 
  • मुझे दोबारा हिरासत में भेजने का आधार यह नहीं हो सकता कि किसी के सामने बैठा कर पूछताछ होनी है। क्रूज के आयोजक भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब साजिश रची जाएगी कि जहाज पर मौजूद बाकी लोगों से मेरा कुछ लेना-देना है। 
  • लग रहा है कि पूरा क्रूज यात्रियों से भरा न था बल्कि बॉलीवुड से जुड़े एक व्यक्ति का था। मेरा किसी से लेना-देना नहीं है।
  • मेरा दोस्त प्रतीक गाबा है। उसने मुझे ऐसे व्यक्ति से मिलवाया, जो आयोजकों से जुड़ा था। उसने कहा कि मुझे बतौर वीवीआईपी बुलाया जाएगा। वीआईपी सुईट मिलेगा। क्रूज पर थोड़ा ग्लैमर का रंग चढ़ेगा, इसी मकसद से मैं वहां गया।
  • मुझे संभवत: बुलाया इसलिए गया ताकि क्रूज पर बॉलीवुड का ग्लैमर भी दिखे। क्रूज पर 1,300 लोग थे, लेकिन 17 लोग ही गिरफ्तार हुए।
  • जहाज पर जाने से पहले हमसे सवाल पूछे गए। जब जहाज चला तो हमसे पूछा गया कि क्या हमने ड्रग्स ली है। मेरे बैग की तलाशी ली। मेरी भी तलाशी हुई। उन्हें कुछ नहीं मिला।
  • मैं अरबाज से दोस्ती नहीं नकारता लेकिन पूरे मामले से मेरा लेना-देना नहीं है। वे अचित के सामने बैठा कर भी मुझसे पूछताछ कर सकते हैं। मैं अपनी चैट दोबारा नहीं देख सकता क्योंकि मोबाईल जब्त किया जा चुका है।
  • मुझे किसी भी वक्त बुला सकते हैं। मैं सात दिन से एनसीबी हिरासत में हूं। पिछले सात दिन में एनसीबी को साजिश से पर्दा उठाने वाली कोई जानकारी नहीं मिली है। 
  • मुझे हिरासत में क्यों भेजा जाना चाहिए? मेरे पास कोई ड्रग्स नहीं मिली। मेरे बैग से कुछ नहीं मिला। मैंने अपने फोन में कोई छेड़छाड़ नहीं की। जब एनसीबी किसी साजिश से पर्दा नहीं उठा पाई, तो आगे क्या करेगी?

Shahrukh Khan, Neeraj Yadav, Aaryan Khan, Manish Bhanushali, Rev Party, Mumbai Cruze Drugs Case, Bhopal, Mumbai, Narcotics Control Bureau, NCB, KD Gosavi, Arbaz Marchent, शाहरुख खान, नीरज यादव, आर्यन खान, मनीष भानुशाली, रेव पार्टी, मुंबई क्रूज ड्रग्स केस, भोपाल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, केडी गोसावी, अरबाज़ मर्चेंट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market