मध्यप्रदेश-राजस्थान से बाइक चुराने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
संवाददाता
मंदसौर, 26 सितंबर।
मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस ने तीन इंटर स्टेट बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास चोरी की 15 दो पहिया वाहन बरामद हुए हैं। चोरों के राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तार जुड़े होने का खुलासा हुआ है।
मालवा इलाके में लंबे समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाएं घट रहीं थीं, जिसके बाद मंदसौर पुलिस ने शनिवार को वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 15 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं।
सीटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में पता चला है कि गिरोह के तार राजस्थान के प्रतापगढ़ और चित्तौड़ जिलों से जुड़े हैं। ये आरोपी मध्यप्रदेश से चुराए वाहन राजस्थान और राजस्थान से चोरी किए वाहन मध्यप्रदेश में बेचते थे।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के कुछ और सदस्यों के राजस्थान में होने की जानकारी मिली है। पुलिस अब राजस्थान के कई शहरों में दबिश दे रही है। एक महीने में मंदसौर पुलिस को दूसरी बड़ी सफलता मिली है। इससे पहले मंदसौर पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 बाइक बरामद कर चुकी है।
Courtesy: Attack News, Ujjain