लखनऊ विश्वविद्यालय में फिर 250 फर्जी अंकसूची बरामद
लखनऊ, 29 सितंबर 2015।
लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी अंकसूची मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को एलटी ग्रेड भर्ती की 225 अंकसूची फर्जी मिलीं, जिसके बाद इस फर्जीवाड़े की जांच प्रशासन ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी।
पहले भी एलटी ग्रेड में ही लखनऊ मंडल से 350 अंकसूची फर्जी पकड़ी जा चुकी हैं। जांच से पता चला है कि माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में बहुत से आवेदनकर्ताओं ने फर्जी अंकसूची का इस्तेमाल किया है।
अब तक एलयू में विभिन्न जिलों से आई फर्जी अंकसूचियों की संख्या 810 हो चुकी है। पूरे उत्तर प्रदेश में फर्जी अंकसूची का जाल फैला हुआ है।
फर्जी अंकसूची का पहला मामला अप्रैल 2015 में लखीमपुर खीरी में सामने आया था। तब 46 आवेदनकर्ताओं ने बीपीएड में फर्जी अंकसूची लगाई थी। इसके बाद से यह सिलसिला अभी तक थमा नहीं है।
लखनऊ मंडल में एलटी ग्रेड की 350 अंकसूची फर्जी निकली तो लखीमपुर खीरी की एलटी ग्रेड की भी 121 फर्जी अंकसूची पकड़ी गईं। इसके अलावा मिर्जापुर, मेरठ और इलाहाबाद में भी फर्जीवाड़ा सामने आया था।
Courtesy: Attack News, Ujjain