जबलपुर में पथराव, गोलीबारी और पेट्रोल बम से मची भगदड़
जबलपुर, 29 सितंबर 2015।
शहर के हनुमान ताल इलाके में दो पक्षों के बीच हुए पथराव व फायरिंग के बाद भगदड़ मच गई। मंगलवार दोपहर उपजे विवाद में दो-तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि शहर के खाई मोहल्ला में मराठा परिवार की महिला से सोनकर समाज के एक युवक का विवाद हो गया, जिसके बाद मराठा समाज के लोगों ने उसे पीट दिया।
इस घटना के बाद विवाद इतना बढ़ा कि सोनकर समाज के लोग जब थाने जाने की तैयारी करने लगे, तभी मराठा पक्ष के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। देखते-देखते दोनों पक्षों में पत्थर, पेट्रोल बम और अवैध हथियारों से फायरिंग होने लगी, जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
घटनास्थल पर आला पुलिस अफसरान के पहुंचने के बाद पुलिस दल ने आसपास के घरों की ताबड़तोड़ तलाशी ली। वहां से बड़ी मात्रा में पेट्रोल बम, तलवारें और अन्य हथियार बरामद हुए। पुलिस स्थिति नियंत्रण करने में लगी हुई है।
Courtesy: Attack News, Ujjain