Highway Crime: वालिव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पांच गुनाहों का किया पर्दाफाश! तीन आरोपी हिरासत में!! महामार्ग और आसपास करते थे क्राईम!!
श्रवण शर्मा
2 नबंवर 2021, वसई
वालिव पुलिस की क्राईम ब्रांच टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लूटते और चोरी करते थे।
आरोपियों के नाम रुपेश इंद्रजीत यादव (19 वर्ष), वसई निवासी, मोहम्मद शोएब मेहराजुद्दीन शेख (36 वर्ष), नालासोपारा निवासी, अकबर अली अलीमउद्दीन शेख (35 वर्ष), नालासोपारा निवासी हैं। इनसे 79 हजार रुपयों का मालमुद्दा भी जब्त किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ वालिव पुलिस स्टेशन में गुन्हा रजिस्टर क्रमांक 1142 / 2021में मामला दर्ज किया है। आईपीसी की धारा व कलम 392 और 34 लगाई है।
यह कार्रवाई मिरा-भाईंदर व वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त सदानंद दाते के अधिनस्थ जोन 2 के डीसीपी संजय पाटिल, एसीपी पंकज शिरसाट (तुलिंज विभाग), वालिव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे, स्थानीय क्राईम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर राहुल कुमार पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर फडतरे, हवलदार मुकेश पवार, मनोज मोरे, योगेश देशमुख, पुलिस नामदार किरण म्हात्रे, सचिन दोरकर, सतीष गांगुर्डे, संतोष फड, अनिल सोनवणे, सहित पुलिस सिपाही विनेश कोकणी और गजानन गरीबे ने अहम भूमिका निभाई।