मूर्ति विसर्जन को लेकर गोंडा में बवाल, 24 दुकानों में लगाई आग
गोंडा 24 सितम्बर ।
मूर्ति विसर्जन को लेकर गोंडा में बुधवार को बवाल हो गया. हिंसक झड़प में 24 दुकानों में लूटपाट की गई और दो पक्षों में पथराव भी हुए.
बताया जा रहा है कि गोंडा के उतरौला रोड पर दयानंदनगर के पास गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस गुजर रही थी. तभी किसी बात को लेकर दो विवाद हो गया.
पता चला है कि थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से पथराव होने लगे.
इसके बाद उग्र भीड़ ने भरत मिलाप चौराहा और एकता चौराहे पर करीब 24 दुकानों में लूटपाट करने के बाद आगजनी कर दी. साथ ही रेहड़ी और पटरी वालों की दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया.
भीड़ इतनी उग्र थी कि पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा. थोड़ी देर बाद डीएम अजय कुमार उपाध्याय और एसडीएम त्रिलोकी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की.
डीएम अजय कुमार ने बताया कि इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.
Courtesy: Attack News, Ujjain