Crime

अब ईमेल पर करें रेल यात्रा के दौरान अपराधों की शिकायत

संवाददाता

कोटा, 26 सितंबर।

रेल यात्रा के दौरान अपराधिक घटनाओं की शिकायत के लिए अब यात्रियों का अगले स्‍टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रेन में सफर के दौरान यात्री किसी अपराधिक घटना की शिकायत अब टोल फ्री नंबरों और ईमेल पर भी दर्ज हो सकेगी ताकी तुरंत अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके।

 

रेल प्रशासन ने इसके लिए नेशनल इंक्वायरी, क्षेत्रीय सुरक्षा नियंत्रण कक्ष और रेलवे बोर्ड के स्तर पर तीन टोल फ्री फोन नंबर जारी किए हैं। पश्चिम व मध्य रेलवे के तीन रेल मंडलों में होने वाली किसी भी घटना की शिकायत टोल फ्री नंबर 18002330044 और रेलवे बोर्ड के टोल फ्री नंबर 1800111322 पर दर्ज होगी।

 

देश भर में कहीं भी ट्रेन में सफर के दौरान होने वाली घटना की टोल फ्री नंबर 182 जारी किया है। कोटा रेल मंडल में आरपीएफ ने ईमेल एकाउंट बनाया है, जिसकी आईडी rpfkotatwitter@gmail.com है। इस पहल से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा और शिकायत देने के लिए अगले स्टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Courtesy: Attack News, Ujjain

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market