Drugs: 22 लाख से अधिक के नशीले पदार्थ सहित 3 नवयुवक गिरफ्तार!!
श्रवण शर्मा
06 नवंबर 2021, मीरा-भाईंदर
मिरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के आयुक्त आईपीएस सदानंद दाते के मार्गदर्शन में शहर के नशीले पदार्थ विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई का सिलसिला जारी है। तेजी से विकसित होते इस शहर में असमाजिक तत्वों का आतंक भी तेज गति से बढा है। मैफेड्रोन जैसे घातक नशीले पदार्थ बेचने वाले ड्रग माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए मिरारोड पुलिस स्टेशन (कनकिया) के अधिकारियों व कर्मचारियों ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर 22.8 लाख कीमत के जानलेवा मैफेड्रोन के साथ 24 लाख 55 हजार 170 रुपये का मालमुद्दा जब्त किया है।
पुलिस ने यह मामला अपराध संख्या 373/2021 के तहत भारतीय संविधान की धारा 8 (क), 20 (क) व 29 के दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फरहाद कमरु जमान, उम्र 19 वर्ष, निवासी काशीमिरा के ‘निदा विल्हा’ को सर्वप्रथम मिरा-भाईंदर मुख्यमार्ग स्थित मॅकडोनाल्ड के बस स्टॉप से पुलिस ने पकड़ा।
दूसरा आरोपी अरबाज निसार खान उर्फ कासिम और अकील अहमद सईद अंसारी उम्र 22 वर्ष, निवासी मिरा रोड, नया नगर स्थित हैदरी चौक के समीप संघवी एम्पायर नामक सोसायटी का है, जिसे फरहाद से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) महेश पाटिल, सहायक पुलिस उपायुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर विजय चव्हाण, सब इंस्पेक्टर विलास कुटे, तेजश्री शिंदे, धनाजी इंगले, पवन पाटिल, पवन पाटिल, विनोद राउत और अजय यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।