CrimeExclusive

देवास में चलते ट्रक की लूट असफल, एक्सक्लूसिव लाईव सीसीटीवी फुटेज

बीएनपी थाना, देवास की हद में एबी रोड याने आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर कंजरों ने चलते ट्रक के पिछले हिस्से का ताला चलती हुई मोटरसाईकिल के जरिए काट कर अंदर घुसने और लूटपाट करने की कोशिश की।

 

यह वारदात पूरी न हो सकी क्योंकि मोटरसाईकिल का बैलेंस खराब हो गया और एक हादसा हो गया। मोटरसाईकिल पर सवार लुटेरे गिर पड़े।

 

मोटरसाईकिल का हादसा होने के कारण ट्रक के पीछे जा चढ़े लुटेरे ने भी तय किया कि वह भी काम नहीं करेगा और तेज गति से चलते ट्रक से नीचे कूद जाता है। कूदने का तरीका भी देख कर आप दंग रह जाएंगे।

 

चलते ट्रकों से लूटपाट करने का यह खेल बरसों से मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर, देवास, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में एक जनजाती विशेष द्वारा किया जाता है। इस जनजाती के युवकों में जिसके खिलाफ सबसे अधिक मामला पुलिस दर्ज करती है, उसे उतना बहादुर और लायक माना जाता है।

 

ट्रक के पिछले हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी रिकॉर्डिंग हो गई। यह एक्सक्लूसिव लाईव रिकॉर्डिंग इंडिया क्राईम अपने पाठकों के लिए पेश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market