Political Crime

Crime In Politics: एडीआर की रिपोर्ट में उत्तरप्रदेश विधायकों पर बड़ा खुलासा, 396 में 140 पर आपराधिक मामले दर्ज

अंकित तिवारी

लखनऊ, 23 नवंबर 2021

403 विधायकों में 396 विधायकों पर एडीआर ने सर्वे किया।

यूपी में 396 विधायकों में से 140 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यूपी में 27 प्रतिशत विधायक अपराध जगत से तालुक रखते हैं।

बीजेपी के 304 विधायकों में से 140 विधायक अपराधी हैं।

समाजवादी पार्टी के 49 विधायकों में 18 अपराधी हैं।

बीएसपी के 18 विधायकों में से 2 अपराधी हैं।

कांग्रेस में एक विधायक अपराधी हैं।

यूपी में 396 विधायकों में 313 करोड़पति हैं।

बीजेपी में 304 विधायकों में 235 करोड़पति हैं।

समाजवादी पार्टी में 49 में से 42 विधायक करोड़पति हैं।

बीएसपी के 16 विधायकों में से 15 करोड़पति हैं।

कांग्रेस में 7 विधायकों में से 5 करोड़पति हैं।

यूपी में सबसे ज्यादा अमीर विधायक बीएसपी में शाह आलम और गुड्डू जमाली हैं।

दूसरे नम्बर पर बीएसपी विधायक विनय शंकर कुबेर के खजाने से सम्पर्क रखते हैं।

बीजेपी के दो विधायक वर्तमान में मंत्री हैं लेकिन दोनों कर्जदार है।

प्रयागराज के विधायक नन्दगोपाल नन्दी और सिद्धार्थनाथ सभी विधायकों में कर्जदार हैं।

यूपी में 396 विधायकों में से 95 विधायकों की शैक्षिक योग्यता 8वी से 12वीं हैं।

यूपी में 396 विधायकों में से 4 विधायकों की शैक्षिक योग्यता सिर्फ साक्षर है 5 डिप्लोमा धारक हैं।

++++

ADR, एडीआर, Report, रिपोर्ट, Uttar Pradesh, उत्तरप्रदेश, MLA, विधायक, UP, यूपी, Expose, खुलासा, Criminal, आपराधिक, Case, मामले, Crime In Politics,

++++

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market