Corona PandemicFake News

कोरोना वायरस से जुड़े 10 #FakeNews

कोरोना वायरस से जुड़े 10 #FakeNews

एक विडियो जिसे किरण बेदी ने ट्विटर पर शेयर किया कि लोग अंडे फेंक रहे हैं क्योंकि उनसे कोरोना वायरस संक्रमित चूजे निकल रहे हैं।

Fact: जो अंडे हम बाज़ार से ख़रीदते हैं, वे 2N एग्स होते हैं अर्थात उनमें से चूजा कभी नहीं निकल सकता।

एक व्हाट्सऐप फॉरवर्ड जिसमें WHO ने लॉकडाउन के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है।

Fact: WHO ने इस ख़बर को बकवास और आधारहीन बताया।

एक विडियो में दिखाया जा रहा है कि निजामुद्दीन में मुस्लिम झुंड में छींक रहे हैं ताकि कोरोना फैले।

Fact: वो सूफ़ी प्रथा ‘ज़िक्र’ की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिसमें अल्लाह का नाम लगातार कई बार लूप में बोला जाता है।

एक विडियो में मुस्लिमों को प्लेट-चम्मच चाटते दिखाया है। उनकी मंशा कोरोना वायरस फैलाने की बताई है।

Fact: ये पुराना विडियो है, जिसमें बोहरा समुदाय के लोग उस मान्यता का अनुकरण कर रहे हैं, जिसमें भोजन का एक दाना भी बर्बाद करना मना है।

एक विडियो जिसमें सैकड़ों इटालियन कोरोना महामारी के दौर में एक साथ प्रार्थना कर रहे हैं।

Fact: ये विडियो पेरू का है। कोरोना महामारी शुरू होने के काफ़ी पहले का है।

एक विडियो में नंगा आदमी सिर-हाथों से खिड़कियों के शीशे तोड़ रहा है। हॉस्पिटल स्टाफ से बद्तमीज़ी कर रहा है। इसे तब्लीगी जमात का बताया जा रहा है।

Fact: पाकिस्तान के एक मेंटल हॉस्पिटल का विडियो है, जिसमें दिमाग़ी तौर पर बीमार व्यक्ति ऐसा कर रहा है।

राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी का विडियो, जिसमें पुलिस सिक्यूरिटी चेक कर रोका जा रहा है क्योंकि वे कोरोना लॉकडाउन तोड़ रहे हैं।

Fact: ये विडियो दिसंबर 2019 का है, जिसमें दोनों CAA के ख़िलाफ़ प्रोटेस्ट में मरे लोगों के परिवारों से मिलने जा रहे थे।

एक विडियो जिसमें समुद्र तट पर कुछ लाशें पड़ी हैं। कहा जा रहा है कि कुछ देश अपने कोरोना रोगियों की लाशें समुद्र किनारे फेंक रहे हैं। आगे सलाह दी जा रही है कि लोग मछलियां (seafood) न खाएं।

Fact: ये विडियो 2014 का है, जब कुछ अफ़्रीकी प्रवासी मारे गए थे। तब वे समुद्री रास्ते से यूरोप जा रहे थे।

एक व्हाट्सऐप मेसेज में दावा किया हैं कि नींबू और खाने वाले सोडा के मिक्सचर से कोरोना वायरस तुरंत मर जाता है।

Fact: अभी तक कोई वैज्ञानिक शोध नहीं आया है, जो ये दावा करता हो।

एक विडियो में कहा जा रहा है कि 5G टेक्नोलॉजी लोगों को बीमार बना रही है। लोगों का इम्यून सिस्टम बर्बाद कर रही है इसलिए चीन के लोग 5G टावर तोड़ रहे हैं।

Fact: ये हांगकांग का पुराना विडियो है, जिसे कोरोना से जोड़ना जबरन की ‘कांस्पीरेसी थ्योरी’ गढ़ना है।

हमारी सलाह:

  • अफ़वाहों से बचें। ये आपको सांप्रदायिक ज़ोंबी बना रही हैं।
  • न्यूज़ चैनलों पर भी आँख मूंद कर भरोसा न करें।
  • फेक न्यूज़ फ़ैलाने में वो सबसे आगे चल रहे हैं।

सोर्स: Dataleads

https://dataleads.co.in/

@ Tara Shanker

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market