कोरोना महामारी – सही जानकारी 007
कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए भारतीय रेलवे 2500 से ज्यादा डॉक्टरों और 35000 अर्द्ध चिकित्सा कर्मियों की तैनाती करेगा।
‘लाइफलाइन उड़ानों’ के जरिए पूरे देश में 39 टन से भी अधिक चिकित्सीय सामग्री की आपूर्ति की गई।
डीएसटी ने कोविड 19 से बचाव हेतु नाक छिद्र में उपयोग किए जाने वाले जेल के विकास हेतु फंडिंग को मंजूरी दी।
आयकर विभाग 5 लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड को तुरंत जारी करेगा।
राहत कार्यों के लिए एनजीओ को एफसीआई से सीधे खाद्यान्न खरीदने की अनुमति दी गई।
आज शाम 5 बजे भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) के साथ करें संवाद। वेबिनार के लिए रजिस्टर करें: https://zoom.us/webinar/register/WN_-umKIqDiTF6KuQgbakGAEg
तथ्य: हाथों को कीटाणुमुक्त बनाने के लिए यूवी (UV) लैंप का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
MyGov Corona Newsdesk