कोरोना महामारी – सही जानकारी 003
- उपराष्ट्रपति ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों पर हुई हमले की निंदा की।
- वित्त मंत्रालय: प्रधानमंत्री जनधन योजना के प्रत्येक महिला लाभार्थी के खाते में 500 रुपये / महीने की राशि जमा की जाएगी।
- रेलवे ने 2.6 लाख से अधिक मास्क और 25,000 लीटर सेनिटाइजर तैयार किए।
- कोरोना संकट से फैले अंधकार को चुनौती देने के लिए प्रधानमंत्री ने नागरिकों से 5 अप्रैल की रात 9 बजे मोमबत्तियां जलाने का आग्रह किया।
- #COVID19 से निपटने के लिए प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को ‘संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग’के पांच सूत्री मंत्र दिए।
- तथ्य: एंटीबायोटिक्स से सिर्फ बैक्टीरिया के संक्रमण का इलाज होता है, वायरस के संक्रमण का नहीं।
- प्रधानमंत्री ने COVID-19 से निपटने के लिये देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की।
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत एसएचजी द्वारा 132 लाख से अधिक मास्क का उत्पादन।
- एमएचआरडी ने एआईसीटीई द्वारा विकसित ‘ छात्र हेल्पलाइन’ पोर्टल का शुभारंभ किया: https://helpline.aicte-india.org/
- भारत सरकार द्वारा राज्य आपदा राहत कोष में 11,092 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी।
- कल रात 9 बजे लाइट बंद किए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने पर्याप्त प्रबंध किए।
- तथ्य: भारत सरकार ने लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा नहीं की है।
- COVID-19 से निपटने हेतु प्रधानमंत्री मोदी के पहलों को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अन्य देशों के लिए एक अनुकरणीय मॉडल बताया।
- डीआरडीओ ने एक ‘बायो सूट’ तैयार किया है, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों की सुरक्षा हेतु इसकी जांच की जा रही है।
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 से निपटने के लिए स्वास्थ्य पेशेवरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने का परामर्श जारी किया।
- गृह मंत्रालय: राज्य सरकार पीएम-जीकेवाई लाभार्थियों को राशि का वितरण सुनिश्चित करेंगे।
- लॉकडाउन को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र की लगभग 5500 किलोमीटर अंतर्राष्ट्रीय सीमा को बंद किया गया।
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (4 अप्रैल 2020, शाम 6 बजे तक)
▪️ सक्रिय मामले:2,784
▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले:213
▪️ मत्यु के मामले:75
Courtesy: MyGov Corona Newsdesk