काले धन के धोबियों की पौ-बारह – 30 से 50 फीसदी पर नई करंसी या डॉलर
विवेक अग्रवाल
मुंबई, 14 नवंबर 2016
सरकार की नई नोट योजना के कारण एक तरह जहां जनता बेहाल है, वहीं काला धन रखने वालों से मोटी कमाई काले धन के धोबी कर रहे हैं। विदेशी मुद्रा का कारोबार करने वाले भी खूब चांदी काट रहे हैं। 30 से 50 फीसदी के भाव पर पुरानी करंसी की धुलाई की जा रही है।
एक तरफ जहां काले धन के धोबी 30 से 50 फीसदी रकम काट कर हाथों-हाथ नई नकदी या 100 रुपए के पुराने नोट दे रहे हैं।
कई ने तो यह व्यवस्था की है कि आपको बाकी रकम की कीमत के डॉलर हाथों-हाथ दिए जाते हैं। जब नई करंसी हाथ में आ जाएगी, उनका फोन आपको आ जाएगा। आप डॉलर लेकर उनके पास जाएं और बदले में नई करंसी हासिल कर लें।
मुखबिरं के मुताबिक ये काले धन के धोबी कह रहे हैं कि पुरानी करंसी के बदले में जब डॉलर देंगे तो एक सप्ताह बाद धन दिया जाएगा।
सरल तरीके से समझाने के लिए बता दें कि इन काले धन के धोबियों के पास कोई अगर एक लाख रुपए लेकर जाएगा तो उसे बदले में 70 हजार रुपए के असली नए नोट या डॉलर मिल जाएंगे।
जयपुर, हैदराबाद, भोपाल जैसे शहरों में काले धन के धोबियों का यह खेल भी 50 फीसदी तक की रकम पर पहुंचा हुआ है।