Crime

अतीक अहमद, अशरफ के घर गिरफ्तारी व शस्त्र बरामदगी के लिए छापामारी असफल

अंकित तिवारी

26 मई 2020, प्रयागराज।

निरस्त हो चुके लाइसेंस से संबंधित शस्त्रों की बरामदगी के लिए पुलिस ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ व साढू़ इमरान के घरों पर छापा मारा। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के दौरान करीब ढाई घंटों तक तीनों के घरों की तलाशी ली गई। साथ ही उनके परिजनों को नोटिस भी तामील कराया।

अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ एक दिन पहले धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

आरोप है कि 2007 में लाइसेंस निरस्त होने के बावजूद उसने अब तक इससे संबंधित पिस्टल पुलिस के पास नहीं जमा कराई।

इसी तरह अतीक के साढू़ इमरान पर खुल्दाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें आरोप है कि 2008 में लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी अपनी दोनाली बंदूक जमा नहीं की।

गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले अतीक पर भी इसी आरोप में खुल्दाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।

शस्त्रों की बरामदगी के लिए सोमवार शाम सीओ वृजनारायण सिंह के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

खुल्दाबाद के साथ ही सिविल लाइंस, कैंट, धूमनगंज, करेली, कोतवाली समेत अन्य थानों की फोर्स लेकर सीओ सबसे पहले शाम छह बजे के करीब अतीक के चकिया स्थित घर पर पहुंची।

यहां मिले अतीके के बेटे अली व अन्य परिजनों से शस्त्र के बाबत पूछताछ की गई।

उन्होंने कोई जानकारी होने से इंकार किया।

इसके बाद फोर्स ने एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली लेकिन शस्त्र नहीं बरामद हो सका।

इसके बाद परिजनों को नोटिस तामीला कराया।

इसके बाद अतीक के मकान के बगल स्थित अशरफ के घर पर छापा मारा गया।

सघन तलाशी अभियान चलाने के बावजूद यहां भी पिस्टल बरामद नहीं हो सकी।

जिले के सबसे बड़े इनामी बन चुके अशरफ के घरवालों को भी नोटिस थमाया।

इसके बाद पुलिस चकिया में ही स्थित अतीक के साढू़ इमरान के घर पहुंची, जहां उसकी पत्नी व परिवार की अन्य महिलाएं मिलीं।

अपहरण कांड में वांछित इमरान की दोनाली बंदूक के बारे में पूछने पर पर परिवारवालों ने जानकारी होने से इंकार किया।

पुलिस ने उसके भी घर की तलाशी ली और यहां भी नोटिस तामील करा कर वापस चली आई।

धूमनगंज व खुल्दबाद में दर्ज मामलों में शस्त्रों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यह कार्रवाई की गई।

अभियुक्तों के नहीं मिलने पर फिलहाल परिजनों को नोटिस तामीला कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market