12 मार्च 1993 मुंबई बमकांड – भाग 2 – फरार 26 – देश के दुश्मन भगोड़े
12 मार्च 1993 मुंबई बमकांड – भाग 2
फरार 26 – देश के दुश्मन भगोड़े
12 मार्च 1993 को मुंबई में 12 स्थानों पर हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के 26 आरोपी ऐसे हैं, जिनकी तलाश अब तक पूरी नहीं हुई है। ये सारे पाकिस्तान में पनाह लिए हुए हैं। भारत सरकार ने कई-कई बार इनके वहां होने के सबूत भी विश्व बिरादरी के सामने रखे हैं, फिर भी पाकिस्तान इंकार करता रहा है। मानवता को रुलाने वाले इस भयानक कांड के तमाम भगोड़े आरोपियों की फेहरिस्त इंटरपोल को भी भारत ने सौंपी है। इन पर कुल मिला कर सवा करोड़ रुपए के ईनाम हैं। बमकांड के दो दर्जन आरोपी फरार हैं और उन पर लगा करोड़ों का ईनाम बाकी है लेकिन उनका लेवाल कोई नहीं, क्योंकि पाकिस्तान की सरपरस्ती में बैठे इन खतरनाक देशद्रोहियों को पकड़ने का माद्दा किसी में नहीं। इंडिया क्राईम की 12 मार्च 1993 मुंबई बमकांड पर खास पेशकश-
अपराध जगत के सनसनीखेज समाचार जानने के लिए सब्सक्राईब करें यूट्यूब चैनल, जिसकी लिंक है :
https://www.youtube.com/user/vvdagrawal