सीटीवी अंक 07 – माफिया ने नेपाल को बना रखा है दूसरी राजधानीIn Nepal
नेपाल में रह कर गिरोहों ने क्या नहीं किया। वे यहां न केवल शरण लेते आए बल्कि उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश जाने के लिए बतौर ट्रांजिट पाईंट भी इस्तेमाल किया।
डी-कंपनी के बंदों ने इस पहाड़ी देश को पाक खुफिया एजंसी आईएसआई के एजंटों से मिलने-मिलाने और उनके खतरनाक मंसूबे पूरे करने के लिए किया।
छोटा राजन से रोहित वर्मा तक, सुभाष सिंह ठाकुर से बच्ची पांडे तक, न जाने कितने गिरोहबाज थे, जो यहां शरण लेते रहे हैं।
नेपाल के हर हिस्से में दाऊद और उसके लोग बसे हुए हैं।
उसके दर्जनों लोगों की हत्याएं भी यहां हुई हैं।
अंडरवर्ल्ड के ऐसे ही कुछ सनसनीखेज सच से सामना करवाने ले जा रहे हैं आपको विवेक अग्रवाल।
#VivekAgrawal #Dawood #ChotaRajan #MumBhai #MumBhaiReturns #Mumbai #Mafia #Underworld #Police #HajiMastan #KareemLala #VardaBhai #ArunGawli #AliBudesh #AmarNaik