Online Gambling: मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा द्वारा गोवंडी व गोरेगांव में ऑनलाइन लॉटरी जुआ अड्डों पर छापा
इंडिया क्राईम
मुंबई, 18 नवंबर 2021
मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा (एसएस ब्रांच) ने गोवंडी और गोरेगांव (पूर्व) में ऑनलाइन लॉटरी जुआ चलाने वाले ठिकानों पर छापे मारे हैं। छापों के दौरान 14 लोगों को हिरासत में लिया है।
एसएस ब्रांच और गोवंडी पुलिस स्टेशन ने अरविंद चॉल, खरदेव नगर, घाटला, चेंबूर के पास लकी डबल 10 नाम से चल रहे ऑनलाइन लॉटरी जुआ सेंटर पर छापा मार कर उसके ऑपरेटर समेत कुल 6 खेलने वालों को हिरासत में लिया।
एसएस ब्रांच ने वनराई थाना के साथ मिल कर गोरेगांव (पूर्व) में आरे रोड स्थित अपना सहकारी सोसाइटी के करीब, दत्त मंदिर के पास ऑनलाइन लॉटरी जुआ सेंटर पर छापा मारा। यहां से भी एक ऑपरेटर के साथ 6 खेलने वालों को हिरासत में लिया।
यह कार्रवाई संयुक्त सीपी (अपराध) मिलिंद भारंबे, अतिरिक्त आयुक्त (अपराध) वीरेश प्रभु, पुलिस उपायुक्त (प्रवर्तन) राजू भुजबल और सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल (प्रवर्तन), पुलिस के मार्गदर्शन में एसएस शाखा के इंस्पेक्टर कांवड़े और दस्ते ने की।
++++
TAGS
Online Gambling, Gameking, Mumbai, Police, Raid, SSB, मुंबई पुलिस, समाज सेवा शाखा, ऑनलाइन, लॉटरी, जुआ,
++++