Cyber Crime: जामताड़ा के बाद भरतपुर, मेवात, मथुरा बना साइबर अपराध का गढ़
ईश्वरचंद विद्या सागर की नगरी करमा टांड के बाद, जामताड़ा, गिरिडीह के पश्चात, अब उत्तरप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के तीन जिले साइबर अपराध के केंद्र के रूप में उभरे हैं।
ओएलएक्स ठगी, स्वयं को आर्मी का अधिकारी बताकर आर्मी की फर्जी आईडी दिखा कर बाइक व कार बेचने के नाम पर ठगी का मेवात, हरियाणा व अलवर से, एवं सेक्सटॉर्शन (अश्लील वीडियो कॉल करके पैसे मांगना) भरतपुर, राजस्थान, तथा फर्जी फेसबुक खाता बना कर इमरजेंसी बता कर, पैसो की मांग करने वाले गिरोह के तार मथुरा, उत्तरप्रदेश से जुड़े होते हैं।
इन दिनों महिलाओं द्वारा अश्लील वीडियो कॉल और रिकॉर्ड करके पैसे मांगने के मामले बढ़ रहे है, अश्लील वीडियो बनाकर लोगों से पैसे मांगने के अपराध को साइबर की भाषा मे सेक्सटॉर्शन कहा जाता है।
शिकायत इस शर्त पर आ रही है कि पीड़ित व्यक्ति रिपोर्ट नही करना चाहता, बदनामी होगी, किसी को इस बारे में पता न चले, यह बता कर समस्या का समाधान पूछा जाता है।
अधिकतर मामलों के तार भरतपुर राजस्थान से जुड़े होते हैं। ये गिरोह यहां बहुत तेजी से पनप रहा हैं। गैंग के सदस्यों में महिला एवं पुरुष दोनों शामिल होते हैं।
ये गिरोह सबसे पहले सोशल मीडिया में टारगेट व्यक्ति का प्रोफाइल चेक कर उसकी प्रोफाइलिंग करते हैं। लड़कियों के खूबसूरत फ़ोटो वाली आईडी से दोस्ती कर बातचीत कर आपका विश्वास जीतते हैं। अब व्हाट्सएप नंबर लेकर वीडियो कॉल करते हैं। अश्लील हरकत कर धोखे से वाडियो के स्क्रीनशॉट्स लेकर या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके वीडियो सबको भेजने की धमकी देकर पैसे मांगे जाते हैं।
इसके बाद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खुद को क्राइम ब्रांच या सीबीआई अधिकारी बता कर डरा-धमका कर पैसे मांगना, इनके अपराध के तरीके में शामिल है।
ज्यादातर शादी-शुदा व्यक्ति ही इस गिरोह का टारगेट होते हैं, लेकिन अब युवा वर्ग भी इसके झांसे में आ रहे हैं।
भरतपुर, मेवात एवम मथुरा, ये तीनों जिले आपसे में लगे हैं। इनकी सीमाएं इन राज्यो को आपस में जोड़ती हैं। अपराधी कम पढ़े-लिखे और बेरोजगार होते हैं। वे फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग कर फोन काल करते हैं। ज्यादतर मामले में सिम कार्ड असम और वेस्ट बंगाल के होते हैं। राजस्थान का अलवर और हरियाणा का नूह इलाका भी इस तरह के साइबर अपराधों के गढ़ के रूप में सामने आ रहा है।
दुनिया जिस तरह डिजिटाइजेशन की ओर आगे बढ़ रहा है, उसी तरह साइबर अपराध में उत्तरोत्तर वृद्धि देखी जा रही है। दूर बैठा अज्ञात व्यक्ति बेहद चतुराई से हमारे खून-पसीने की कमाई एक झटके में हड़प कर लेता है।
जानकारी का अभाव, जागरूकता में कमी, भय साइबर अपराध का प्रमुख कारण है।
इन साईबर अपराधियों के झांसे में न आएं, सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
बालोद पुलिस
(साइबर सेल बालोद द्वारा जनहित में जारी)
++++
TAGS
जामताड़ा, भरतपुर, मेवात, मथुरा, साइबर अपराध, गिरिडीह, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, ओएलएक्स ठगी, फर्जी आर्मी अफसर, अलवर, सेक्सटॉर्शन, फर्जी फेसबुक खाता, सोशल मीडिया, प्रोफाइल, अश्लील हरकत, क्राइम ब्रांच, सीबीआई, अपराधी, फर्जी सिम कार्ड, असम, वेस्ट बंगाल, नूह, बालोद पुलिस, साइबर सेल, Jamtara, Bharatpur, Mevat, Mathura, Cyber Crime, Giridih, Uttar Pradesh, Rajasthan, Hariyana, OLX Cheating, Fake Army Officer, Alwar, Sextortion, Fake Facebook Account, Social Media, Profile, Obscene Act, Crime Branch, CBI, CID, Criminals, Fake Sim Card, Asam, West Bengal, Nooh, Balod Police, Cyber Cell,
++++