Fake Documents: नकली पैनकार्ड बनाने वाले जालसाज को वालिव पुलिस ने किया गिरफ्तार!
श्रवण शर्मा
07 नवंबर 2021, वसई-विरार
वसई पूर्व स्थित वालिव पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने अपराध रजिस्टर क्रमांक 1254 / 2021 के तहत मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को नकली पैनकार्ड बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी सत्यप्रकाश हीरालाल मोर्या, उम्र 29 वर्ष पर भारतीय संविधान की दंड संहिता कलम 420, 465 व 467 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि सातिवली इलाके के मौर्या नाका स्थित श्री फोटो स्टूडियो में एक हजार रुपए लेकर, बिना दस्तावेजों के पैनकार्ड बनाने का गैरकानूनी काम चल रहा है।
पुलिस छापेमारी में मौके से 18 नकली पैनकार्ड, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और लेमिनेशन की मशीन इत्यादि जब्त हुई।
उपरोक्त कार्रवाई मिरा-भाईंदर व वसई-विरार शहर के पुलिस आयुक्तालय के उपायुक्त (क्राईम) महेश पाटिल, एसीपी (क्राईम) अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर सुजित कुमार गुंजकर, हवलदार अशोक कोकाटे, विजय विचारे, पो. ना. धीरज राणे तथा तुषार भरकुटे ने की।