CrimePolitical CrimeScamsWhite Coller Crime

मीरा-भायंदर के धनकुबेर संकट में – नरेन्द्र मेहता और लल्लन तिवारी पर जमीन की धोखाधड़ी में एफआईआर दर्ज!

श्रवण शर्मा, भायंदर, मुंबई

14 अक्तूबर 2021

भायंदर पूर्व, नवघर गांव की रहनेवाली एक 66 वर्षीय महिला ज्योत्सना भाउराव पावसकर ने मीरारोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है कि, पूर्व भाजपा विधायक नरेन्द्र लालचंद मेहता, लल्लन तिवारी, राहुल लल्लन तिवारी, विनोद लालचंद मेहता, विजय बापू पवार, कमलेश अंबानी, सेव्हन इलेवन कंस्ट्रक्शन प्राईवेट कंपनी, सेव्हन इलेव्हन हॉटेल प्राईवेट लि. कंपनी, श्री राहुल एजुकेशन सोसायटी और मेसर्स राहुल गृहनिर्माण प्राईवेट लिमिटेड इत्यादि ने मिल कर उसके साथ धोखाधड़ी और चारसौबीसी करते हुए उसके भूखंड के जाली दस्तावेज तैयार करके कब्जा किया है।

महिला की शिकायत पर मीरारोड पुलिस स्टेशन में एफआईआर क्रमांक : 0345 दिनांक 06/10/2021 अधिनियम 1860 के तहत कलम 34, 417, 420, 465, 468 और 471 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मीरा-भायंदर शहर के इन दो धनकुबेरों पूर्व भाजपा विधायक नरेन्द्र मेहता और शिक्षा व्यवसाय के टायकून लल्लन तिवारी के खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी करने की एफआईआर दर्ज होने से लोगों में शहर के पुलिस आयुक्त सदानंद दाते के प्रति सम्मान और भी बढ गया है। लोगों में अब यह भरोसा पैदा होने लगा है कि, पुलिस के अधिकारी किसी राजनीतिक अथवा धनकुबेरों के दबाव में नहीं बल्कि कायदेशीर काम करने लगी है।

एफआईआर में नरेन्द्र मेहता के भाई विनोद मेहता और लल्लन तिवारी के बेटे राहुल तिवारी सहित कुल 10 नामों का उल्लेख किया गया है।

दर्ज एफआईआर में भारतीय दंड संहिता अधिनियम 1860 के अंतर्गत कुल 6 धाराओं का समावेश किया गया है।

ज्ञात हो कि, पहली धारा 34 के अनुसार, जब एक प्रकार का आपराधिक कृत्य सभी व्यक्तियों ने सामान्य इरादे से किया हो, तो प्रत्येक व्यक्ति उस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार होता है, जैसे कि अपराध उसके अकेले के द्वारा ही किया गया हो।

एफआईआर में दर्ज दूसरी भारतीय दंड संहिता की धारा 417 के अनुसार, जो भी कोई व्यक्ति छल करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा भुगतनी होगी, जिसे एक वर्ष तक के लिए बढ़ाई जा सकती है तथा उसे आर्थिक दण्ड, या दोनों से दण्डित किया जाएगा।

सभी आरोपियों पर अन्य कलम 420 के संदर्भ में आपको जानकारी होनी चाहिये कि, भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अनुसार, जो कोई भी किसी व्यक्ति को धोखा दे और उसे बेईमानी से, किसी भी व्यक्ति को कोई भी संपत्ति देने, या किसी बहुमूल्य वस्तु या उसके एक हिस्से को, या कोई भी हस्ताक्षरित या मुहरबंद दस्तावेज़, जो एक बहुमूल्य वस्तु में परिवर्तित होने में सक्षम है, में परिवर्तन करने या बनाने या नष्ट करने के लिए प्रेरित करता है, को किसी एक अवधि के लिए कारावास की सजा मिलती है, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है, और साथ ही आर्थिक दंड से भी दंडित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market