CrimeWhite Coller Crime

बिहार चुनाव सट्टे में भारी उथलपुथल, एनडीए के भाव और घटे

  • बिहार विधानसभा चुनाव पर सट्टे में भी घमासान
  • 243 सीटों पर लगा 6,000 करोड़ का सट्टा
  • 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा सट्टा
  • बुकियों के मुताबिक एनडीए ही हालत सुधरी
  • जेडीयू की सीटों की जीत कम की सट्टाबाजार ने

विवेक अग्रवाल

मुंबई, 11 अक्तूबर 2015

बिहार चुनाव का घमासान जहां एक तरह पूरी गर्मी पर है, वहीं सट्टाबाजार सूत्रों ने एनडीए और भाजपा की की जीत को लेकर आश्वस्त होते हुए उनके भावों में भारी परिवर्तन दिखाया है। सट्टाबाजार ऐसा संकेत दे रहा है कि 10 दिनों पहले तक जो भाजपा फोटो फिनिश में जीतती दिख रही थी, वही अब सबका सूपड़ा साफ करती दिख रही है। बिहार चुनाव पर अब तक सट्टेबाजों और बुकियों ने कुल 6,000 करोड़ रुपए का दांव लगा लिया है, जो कि कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी हार-जीत पर 25,000 करोड़ रुपयों से अधिक तक पहुंचने की उम्मीद रखता है।

 

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर जो घमासान मचा हुआ है, जो राजनीतिक उठापटक मची हुई है, लालू-नितिश-मोदी समेत उनके तमाम सिपहसालारों में जो शाब्दिक युद्ध मचा हुआ है, उसके चलते मुद्दे और हालात गौण हो गए हैं, लेकिन भाजपा की जीत को अब बुकी हॉटफेवरेट मानने लगे हैं।

Nitish_Kumar_CM_Bihar

घाटकोपर के एक बुकि ने बताया कि बिहार चुनावों के लिए लगभग उनके 250 लोगों को अलग-अलग शहरों में भेजा है। वे चुनाव होने तक वहीं रहेंगे। जनता के बीच रह कर वे मतदाताओं के मिजाज भांप कर उन्हें बताते रहते हैं कि क्या परिवर्तन आ रहा है। उनके हिसाब से वे भावों में उतार-चढ़ाव करते हैं। फिलहाल जिस तरह की बयानबाजी चल रही है, उसके कारण भाजपा को फायदा होता दिख रहा है।

 

बुकियों के मुताबिक जेडीयू ने 110 उम्मीदवार उतारे हैं, तो भाजपा ने 160 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हे। आरजेडी 100 और इंका 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बुकि के मुताबिक अब सरकार बनने की प्रबल संभावना एनडीए की हो चली है।

 

सट्टा बाजार में जो भारी उथल-पुथल भावों को लेकर हुई है, उसमें सबसे खौफनाक परिस्थिति तो जेडीयू के लिए बन चली है। बाकी दलों के लिए जहां सीटों की स्थिति बरकरार थी, महज भावों में ऊंच-नीच दिख रही है, वहीं जेडीयू का पूरा पासा ही पलटता दिख रहा है। एक सटोरिए ने बताया कि पहले जहां इस दल के लिए कम से कम 60 सीटों पर जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी और भाव 60 सीटों से 80 सीटों तक की जीत पर खुले थे और कम से कम 36 पैसे तथा अधिकतम 6 रुपए भाव खुले थे, अब हालात बदल गए हैं। नए भावों के मुताबिक 40 सीटों की जीत पर 32 पैसे तो अधिकतम सीट पाने की संभावना अब 60 चदाई जा रही है, जिसका भाव 3 रुपए हो गया है। (पूरी भाव सूची नीचे देखें)

 

इस बुकि के मुताबिक बिहार चुनाव का सट्टा लगाने के लिए बुकी मुंबई और आसपास के इलाकों में तो बैठ ही रहे हैं, खुद को पुलिस व मुखबिरों से सुरक्षित रखने के लिए कुछ बुकी तो मुंबई के बाहर भी डेरा जमाए हुए हैं। पता चला है कि अब सारा कामकाज ऑनलाईन हो गया है। फोन पर भाव की लाईन के अलावा विभिन्न किस्म के ऑनलाईन इंस्टेंट मैसेंजर एप्स जैसे हाईक, वॉट्सएप इत्यादि का प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल हो रहा है। कुछ बुकियों ने तो अपने ही एप्स भी बनवा लिए हैं, जिन्हें सिर्फ उनसे ही हासिल किया जा सकता है और वे ये एप्स अपने कुछ पंटरों को ही देते हैं। ये एप्स पल-पल के भाव दिखाते रहते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि दुबई या सिंगापुर के बैंक खातों में सीधे रकम के लेन-देन पर भी हवाला के अतिरिक्त धन के लेकिन-देन को लेकर भरोसा किया जा रहा है।

 

इस सट्टे के लिए मुख्य केंद्र जयपुर, गौहाटी, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पालनपुर, अहमदाबाद, डीसा, राजकोट बने हुए हैं।

 

सट्टाबाजार का नया रेट कार्ड –

भाजपा – नया भाव (पुराना भाव) जेडीयू – नया भाव (पुराना भाव) आरजेडी – नया भाव (पुराना भाव) कांग्रेस – नया भाव (पुराना भाव)
85 सीट – 16 पैसे (38 पैसे) 40 सीट – 32 पैसे (60 सीट – 36 पैसे) 30 सीट – 42 पैसे (40 पैसे) 5 सीट – 45 रुपए (60 पैसे)
90 सीट – 28 पैसे (72 पैसे) 45 सीट – 80 पैसे रुपए (65 सीट – 75 पैसे) 35 सीट – 1.10 रुपए (90 पैसे) 6 सीट – 80 रुपए (1.10 रुपए)
95 सीट – 85 पैसे (1.15 रुपए) 50 सीट – 1.10 रुपए (70 सीट – 1.30 रुपए) 40 सीट – 2.50 रुपए (1.65 रुपए) 7 सीट – 1.60 रुपए (2 रुपए)
100 सीट – 1.10 रुपए (1.90 रुपए) 55 सीट – 1.80 रुपए (75 सीट – 2 रुपए) 45 सीट – 4.50 रुपए (2.50 रुपए) 8 सीट – 3.5 रुपए (4 रुपए)
105 सीट – 1.85 रुपए (3 रुपए) 60 सीट – 3 रुपए (80 सीट – 6 रुपए) 50 सीट – 10 रुपए (6 रुपए) —-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market