ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के नाम पर धोखाधड़ी
राज्य साइबर सेल जोन इंदौर ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें इस बात का खुला है कि ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने के नाम ठगी की जा रही है।
कुछ हैकर और ठग भारतीय पासपोर्ट सेवा की वेबसाईट के मिलते-जुलते नामों से बोगस वेबसाइट बना कर उनके जरिए पासपोर्ट एप्लीकेशन के नाम पर राशि जमा कर रहे है।
इस हेतु apply passport online.org, online passport india.com जैसी वेबसाइट के माध्यम से आवेदक धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।
भारतीय पासपोर्ट सेवा की ओरिजिनल वेबसाइट passportindia.gov.in है।
इस धोखाधड़ी से बचाव के लिए निम्नलिखित बातों का धयान रखें:
- भारत शासकीय वेबसाइट का डोमेन gov.in होता है ।
- शासकीय वेबसाइट, National informatics Centre Delhi द्वारा रजिस्टर की जाती है।
- वबसाइट की डोमेन से संबंधित जानकारी आप www.whois.com या अन्य domainlookup में जाकर देख सकते है, कि वेबसाइट का रजिस्टर किस कंपनी से किया है। उसका मालिक कौन है?
- डोमेन नेम का अभिप्राय .com, .in, .gov.in आदि से है।
- यदि आपको किसी भी वेबसाईट पर शक हो तो किसी जानकार व्यक्ति से पहले समझ लें कि क्या करना है।
जरा सा संदेह होते ही सबसे पहले पुलिस को सूचित करें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहे।
बालोद पुलिस
थाना गुण्डरदेही द्वारा जनहित में जारी