चेक संबंधी धोखाधड़ी रोकने के नए नियम
चेक से संबंधित धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने नए नियम लागू किए हैं।
- आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिए हैं कि बड़ी कीमत का कोई भी चेक क्लियर करने से पहले अकाउंट होल्डर को फोन कर सूचना दी जाए।
- नॉन-होम चेक के मामले में बेस ब्रांच को सूचित करना होगा।
- आरबीआई ने बैंको से कहा है कि क्लियरेंस के लिए चेक मिलने पर पेयर/ड्रॉअर को एसएमएस से अलर्ट भेजें।
- 2 लाख रूपए से अधिक कीमत के चैक की यूवी लैंप से जांच जरूरी कर दी है।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
#बैंक #चेक #धोखाधड़ी
बालोद पुलिस, थाना गुंडरदेही द्वारा जारी