कोरोना के नाम पर लगा रहे चूना, साइबर अपराधियों से सावधान
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
कोरोना वाईरस संकट के दौरान संभावित धोखाधड़ी से बचने की अपील की है।
- लोगों को सतर्क किया गया है कि कोरोना वाईरस पर बिना वेरीफाई किसी सोर्स से लिंक आए, तो उसे क्लिक न करें।
- साथ ही अज्ञात ई-मेल एड्रेस से आने वाली मेल को भी नहीं खोलें।
- लोगों को ऐसे मेल या संदेशों पर भी सावधान रहने को कहा गया है जिसमें मदद की मांग की जा रही है।
- दिल्ली पुलिस ने आगाह किया है कि कोरोना वाईरस संकट में लोगों से धोखाधड़ी के लिए कुछ शातिर फर्जी वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, सोशल मीडिया अकाउंट्स और ईमेल का सहारा ले सकते हैं। इनमें मेडिकल सामान की बिक्री और डिलिवरी का झांसा देकर बैंक से पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है।
- इसके अलावा फोन पर भी भुगतान के नाम पर जालसाज लोगों को शिकार बना सकते हैं।
- फिशिंग की घटनाओं से भी सावधान रहने के लिए कहा है।
- इसमें कोरोना वाईरस के इलाज या जानकारियों के नाम पर किसी वेबपेज को खोलने के लिए कहा जाता है।
- वहां ईमेल एड्रैस और ओरिजनल पासवर्ड मांगा जाता है।
- अज्ञात सोर्स से आने वाले किसी भी लिंक, मेल, मैसेज पर सावधानी बरतने के साथ लोगों को स्ट्रॉन्ग पासवर्ड रखने की सलाह दी है।
- साथ ही सोशल मीडिया और बैंकिंग गतिविधियों के लिए बहुस्तरीय वेरीफिकेशन प्रक्रिया इस्तेमाल जैसी सावधानियां बरतने के लिए कहा है।
सावधान रहें सुरक्षित रहे
बालोद पुलिस, थानां गुंडरदेही द्वारा जारी