एटीएम कार्ड का सुरक्षित उपयोग कैसे करें
इंटरनेट बैंकिंग युग में लोग जेब में ज्यादा पैसा लेकर नहीं चलते हैं लेकिन एटीएम कार्ड उनकी जेबों में जरुर होते हैं।
एक शोध के अनुसार कुल बैंक खाताधारकों के करीब 60 से 70% लोग एटीएम कार्ड का उपयोग करते हैं।
एक कड़वा सच ये भी है की इनमे से आधे लोग भी एटीएम से संबंधित सुरक्षा की जानकारी नहीं रखते हैं।
आपकी सुरक्षा हेतु कुछ टिप्स पेश हैं:
- अपना एटीएम हमेशा सुरक्षित स्थान पर, दूसरों की पहुंच से बचा कर रखें।
- एटीएम का प्रयोग करते समय पिन छुपा कर डालें। दूसरों को न देखने दें।
- पहली बार बैंक से पिन (PIN) मिलने पर इसे एटीएम सेंटर में जाकर जरुर बदलें।
- बैंक द्वारा प्रेषित पिन का इस्तेमाल कतई न करें। उसके हैक होने की बहुत संभावना होती है। बैंक द्वारा पिन किसी निजी कंपनी द्वारा तैयार कराती है, जो एक खास क्रम में बनाए जाते हैं। ऐसे में हैकरों का इनकी जानकारी निकालना कोई बड़ी बात नहीं होता है।
- आपका एटीएम कार्ड कहीं खो जाए तो उसे तत्काल बंद कराएं।
- एटीएम कार्ड खोने पर संबंधित बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन करके तुरंत कार्ड बंद करवाने के लिए आग्रह करें।
- अपना एटीएम कभी दूसरों को प्रयोग करने के लिए न दें।
- एटीएम की गोपनीय जानकारी जैसे पिन का रिकॉर्ड लिख कर न रखें।
- पिन हमेशा याद रखें। अपने बटुए या wallet में या अन्य कहीं लिख कर न रखें।
- एटीएम का उपयोग करते समय किसी अजनबी से जानकारी या सहायता बिल्कुल न लें।
- एटीएम का इस्तेमाल करते समय एटीएम सेंटर में तब तक रुकें, जब तक आपका लेन-देन (TRANSACTION) पूरा न हो जाए।
सावधान रहें, सुरक्षित रहे।
बालोद पुलिस, थाना गुंडरदेही द्वारा जारी