Corona Pandemic

कोरोना महामारी – सही जानकारी 004

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को COVID-19 की  नि:शुल्क  जांच और उपचार की सुविधा मिलेगी।
  • आईआईटी रुड़की ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से कम लागत वाले  प्राण-वायु नामक पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया।
  • देश में 27,661 राहत शिविर स्थापित, 12.5 लाख प्रवासी श्रमिकों को आश्रय प्रदान किया गया है।
  • तथ्य: 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होने संबंधी एमएचआरडी ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।
  • प्रधानमंत्री ने उच्‍चाधिकार प्राप्त समूहों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की।
  • डीआरडीओ ने स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए सैनिटेशन एनक्लोजर्स और फेस शील्ड्स का निर्माण किया।
  • किसानों को फसलों की कटाई व बुवाई में परेशानी से बचाने हेतु सरकार का हरसंभव प्रयास।
  • डीएसटी वित्त पोषित स्टार्टअप ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए रसायन मुक्त चांदी आधारित कीटाणुनाशक विकसित किया।
  • तथ्य: भारत सरकार ने लॉकडाउन की अवधि में विस्तार की कोई घोषणा नहीं की है।

कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (5 अप्रैल 2020, शाम  6 बजे तक)

▪️ सक्रिय मामले: 3,219

▪️ ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 275

▪️ मत्यु के मामले: 83

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market