Crime

प्रतापगढ़ दो गुटों में जबरदस्त मारपीट व दंगा

अंकित तिवारी

25 मई 2020, प्रतापगढ़।

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के धुई गावँ में गत दिनों वर्मा व तिवारी पक्ष के बीच मारपीट व आगजनी की घटना हुई थी।

इस मामले में विधायक डॉ आरके वर्मा खुल कर तिवारी पक्ष के विरोध में उतर आए है।

विधायक ने एडीजी प्रेम प्रकाश को पत्र लिख कर आरोप लगाया है कि तिवारी पक्ष को स्थानीय पुलिस पक्ष ले रही है।

विधायक की मांग पर एडीजी ने मामले की जांच प्रयागराज के एक सीओ को सौपते हुए तीन दिवस में आख्या मांगी है।

यहां यह उल्लेख करना समाचीन होगा कि जिस मामले में विधायक ने तिवारी पक्ष को पूरी तरह से दोषी ठहराया है, वह सही नहीं है। विवाद की शुरुआत वर्मा पक्ष द्वारा किया है। प्रधान पुत्र अनिल तिवारी पर पहले हमला किया।

उसके बाद नाराज लोगो ने हमलावरों (वर्मा बिरादरी) से मारपीट किया है। विधायक को एक पक्षीय सिफारिश करना जनमानस में चर्चा का विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market