युवक ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगाई आग, जलता हुए महिला थाने पहुंचा
कोटा 24 सितम्बर।
संभाग के झालावाड़ में गुरुवार को घरेलु विवाद के चलते एक युवक ने नाटकीय घटनाक्रम ढ़ंग से खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. और झुलसी हालत में ही महिला पुलिस थाने पहुंच गया.
अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई, तत्काल वहां मौजूद लोगों और पुलिसकर्मियो ने युवक पर पानी डालकर आग बुझाई और उसे तुरन्त जिला एस. आर. जी. चिकित्सालय पहुंचाया. जहां उसका गंभीर हालत में उपचार जारी है.
पुलिस मे बताया कि झालावाड निवासी युवक भारत का पिछले लम्बे समय से उसकी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज होकर गुरुवार को युवक ने खुद पर महिला थाने के पास जाकर पेट्रोल छिड़क लिया और अाग लगाकर थाने पहुंच गया.
अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई.तत्काल वहां मौजूद लोगो और पुलिसकर्मियों ने युवक पर पानी डालकर आग बुझाई. उसे तुरन्त जिला एस. आर. जी. चिकित्सालय पहंचाया गया, जहां उसका गंभीर हालत में उपचार जारी है.
घटना की जानकारी मिलने पर डी.एस.पी. खुशाल सिंह व थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे और युवक के बयान लेकर मामले की जांच शुरू की.
Courtesy: Attack News, Ujjain