NSCI Scam Game: नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया पर बीएमसी का 61 करोड़ बकाया!
इंडिया क्राईम संवाददाता
मुंबई, 24 मार्च 2023
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) को 61.46 करोड़ रुपये के बकाया राजस्व की मांग करते हुए एक डिमांड नोटिस पिछले दिनों जारी किया है। यह रकम बीएमसी को क्लब में निजी कार्यक्रम आयोजित करने पर क्लब प्रशासन द्वारा दी भागीदारी के हिस्से के तौर पर देनी थी। दक्षिण मुंबई के वर्ली में स्थित, एनएससीआई शहर के महंगे निजी क्लबों में से एक है और 18 एकड़ के भूखंड में फैला हुआ है।
बता दें कि क्लब परिसर के भीतर निजी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बीएमसी के साथ यह व्यवस्था है कि क्लब कुछ तय रकम चुकाएगा क्योंकि इस भूखंड पर बीएमसी का स्वामित्व है।
दक्षिण मुंबई के वर्ली में स्थित, एनएससीआई शहर के महंगे निजी क्लबों में से एक है और 18 एकड़ के भूखंड में फैला हुआ है।
33 फीसदी हिस्सा बीएमसी का
बीएमसी सूत्रों के मुताबिक आपसी समझौते के मुताबिक एनएससीआई को राजस्व का 33 प्रतिशत हिस्सा देना होता है, जो क्लब परिसर में खेल आयोजनों और निजी कार्यक्रमों की मेजबानी से आय होती है।
बीएमसी के एस्टेट विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि कुल बकाया राशि में 18 फीसदी जुर्माना भी शामिल है, जिसे विलंब शुल्क के रूप में वसूला जाना है।
पत्र में उल्लेख है कि 2013 से 33 फीसदी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था। 24 दिसंबर, 2019 को एनएससीआई को 101 करोड़ रुपये की बकाया राशि की वसूली के लिए एक मांग पत्र भेजा गया था। एनएससीआई के अनुरोध पर बकाया राशि को दुरुस्त करके 61.46 करोड़ रुपये कर दिया। इस राशि का भुगतान चेक से होना चाहिए था। यह जानकारी डिमांड नोटिस में लिखी गई थी।
बीएमसी ने नोटिस में कहा कि कुल भुगतान दो साल की अवधि में चार किश्तों में किया जा सकता है। पहली किस्त का भुगतान अगले 15 दिनों के अंदर होना है।
बीएमसी ने कहा कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं होता है, तब तक क्लब के भीतर कोई भी कार्यक्रम या कार्यों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी नहीं की जाएगी।
एक बीएमसी अधिकारी ने इस नोटिस के बारे में बताया था कि जब उन्हें पत्र जारी किया, तो उन्होंने राशि संशोधित करने का अनुरोध किया था। बीएमसी ने संशोधित ऑडिट किया और नया नोटिस भेजा। 15 दिनों में पहली किस्त का भुगतान नहीं किया, तो देखेंगे। इस अधिकारी के मुताबिक अब तक क्लब ने लगभग 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जो लंबित था। पिछले 10 वर्षों में बीएमसी को कोई पैसा नहीं दिया था।
एनएससीआई का खंडन
जब प्रेस ने यह खबर सामने आने पर फरवरी 2023 में इस नोटिस के जारी होने के बाद एनएससीआई के पदाधिकारियों से संपर्क किया था तो वे साफ मुकर गए कि उन्हें ऐसे किसी नोटिस की जानकारी नहीं है।
एनएससीआई प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें किसी नोटिस की जानकारी नहीं है। क्लब को अगर नोटिस मिला है, तो कानूनी पहलुओं की जांच के बाद कमेटी कार्रवाई करेगी, सर्वसम्मत निर्णय लिया जाएगा।
– समाप्त –