NSCI Scam Game: नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया घोटाले में कई आरोपी पुलिस राडार पर
इंडिया क्राईम संवाददाता
मुंबई, 22 मार्च 2023
भारत का सबसे अमीर क्लबों में से एक नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया याने वर्ली क्लब के कुछ पदाधिकारी, ठेकेदार और इंटीरियर डेकोरेटर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इखाई (ईओडब्ल्यू) के राडार पर हैं।
एक सूची ईओडब्ल्यू ने तैयार की है, जिसके हिसाब से कुछ लोगों पर पुलिस की गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है।
ईओडब्ल्यू की इस सूची में जिनके नाम हैं, वे नीचे दिए हैं:
नाम > इनवाईस पर हस्ताक्षरकर्ता > पेमेंट वाऊचर हस्ताक्षरकर्ता > रकम
अनमोल इंफ्राप्रोजेक्ट्स > राकेश मल्होत्रा, कार्तिक परमार > मेहुल शाह, दिलीप वर्धन > 171.75 लाख
शुभम एंटरप्राराईजेज > हस्ताक्षर नहीं > राकेश मल्होत्रा, उम्रावमल भरमेचा > 60 लाख
हाई ग्राऊंड लिमिटेड > हस्ताक्षर नहीं > राकेश मल्होत्रा, कमलेश तलरेजा, अतुल मारू > 150 लाख
साटेरी कंसल्टिंग प्रा. लि. > हस्ताक्षर नहीं > राकेश मल्होत्रा, दिलीप वर्धन > 152.95 लाख
एसपी कंसल्टिंग > हस्ताक्षर नहीं > राकेश मल्होत्रा, दिलीप वर्धन > 105.8 लाख
पीएनके एसोसिएट्स > राकेश मल्होत्रा > राकेश मल्होत्रा, उम्रावमल भरमेचा > 50 लाख
एक अन्य दस्तावेज में जिस काम पर जिसके हस्ताक्षर हैं, वे नीचे दिए हैं:
काम > वर्क ऑर्डर पर हस्ताक्षर > इनवाईस पर हस्ताक्षरकर्ता > पेमेंट वाऊचर हस्ताक्षरकर्ता
ओल्ड चैंबर रूम्स > राकेश मल्होत्रा > राकेश मल्होत्रा, अभिनव गुप्ता, मोनेश भंसाली, अब्बास कांट्रेक्टर, कार्तिक परमार > राकेश मल्होत्रा, उम्रावमल भरमेचा
रॉयल इंपीरीयल > राकेश मल्होत्रा > सत्यम निच्छानी > वाऊचर नहीं मिला
न्यू बार > राकेश मल्होत्रा > राकेश मल्होत्रा, अब्बास कांट्रेक्टर, अभिनव गुप्ता, दिलीप वर्धन > राकेश मल्होत्रा
न्यू चेंबर रूम्स > राकेश मल्होत्रा > राकेश मल्होत्रा, अब्बास कांट्रेक्टर > राकेश मल्होत्रा, उम्रावमल भरमेचा
क्या होगा आगे?
इस बारे में अभी तक जो जानकारी छन-छन कर सामने आ रही है, वह तो यही जता रही है कि यह 56 करोड़ रुपए का यह घोटाला सही तरह जांच होने पर इससे कई गुना तक जा सकता है।
ईओडब्ल्यू आगामी कुछ दिनों में कुछ और लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस मुख्यालय में बुला सकती है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा सकता है या फिर गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
– समाप्त –