CrimeExclusiveSatta

कौन जीतेगा जंग कर्नाटक विधानसभा चुनावों की, लगा हजारों करोड़ का सट्टा

विवेक अग्रवाल

मुंबई, 13 मई 2018।

कर्नाटक चुनावों पर सट्टा बड़े पैमाने पर खुला है।

इन चुनावों पर लगभग 5,000 करोड़ रुपयों का सट्टा लगा है।

यह रकम चुनाव के परिणाम आने तक बढ़ने की भी उम्मीद सट्टा बाजार कर रहा है।

आईपीएल में सट्टाबाजार के बड़े बुकियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि वहां लगातार उथलपुथल का दौर चल रहा है।

कर्नाटक चुनावों से सट्टाबाजार का आर्थिक सेहत सुधरने की उम्मीद है।

सटोरियों का मानना है कि भाजपा भले ही 100 सीटें लेकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कर्नाटक में सामने आएगी लेकिन उसे जेडीएस की सहायता से ही सरकार बनानी पड़ेगी।

#Satta #Bookies #Betting #KarnatakaElections #BJP #Congress #JDS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market