Crime

Idol Theft: नवघर पुलिस ने हनुमान मूर्ति चोर को 8 घंटों में दबोचा

श्रवण शर्मा

09 नवंबर 2021 मिरा-भाईंदर

भाईंदर (पूर्व), फाटक रोड स्थित डिव्हाईन चर्च के सामने, संकटमोचन हनुमानजी के मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने सनुमान प्रतिमा समेत अन्य समान चुरा कर बेच दिए थे, जिसे सिर्फ आठ घंटों में पकड़ कर चोरी का तमाम सामान व हनुमानजी मूर्ति भी बरामद कर ली है। यह कार्रवाई भाईंदर पूर्व स्थित नवघर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने की है।

शहर में चोरों का मनोबल इतना बढ गया है कि मंदिर से हनुमान मूर्ति और अन्य समान चुराने की हिमाकत करने लगे हैं। मिरा-भाईंदर, वसई-विरार के संयुक्त आयुक्तालय के पुलिस कमिश्नर डॉ. सदानंद दाते के अधिनस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाते दिख रहे हैं।

इस संदर्भ में 7 नवंबर 2021 को धीरज राजमणी मिश्रा ने नवघर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि किसी ने मंदिर में स्थापित एक फुट की पीतल से बनी हनुमान मूर्ति सहित दानपात्र व अन्य सामान चुरा लिया है।

संबंधित पुलिस स्टेशन में गुन्हा रजिस्टर नंबर 764 / 2021 के अंतर्गत भा.द.वि.सं. की कलम 380 व 457 के तहत मामला दर्ज हुआ।

उक्त मामले को मिरा-भाईंदर, वसई-विरार आयुक्तालय के परिमंडल – 1 के उपायुक्त अमित काले, सहायक आयुक्त शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन में नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर मिलिंद देसाई ने गुप्त सूचना के आधार पर राजू बंगाली (31 वर्षीय) को हिरासत में लिया।

उसकी निशानदेही पर भाईंदर ब्रिज के नीचे, राशनकार्ड कार्यालय के समीप शांति स्वरूप बिल्डिंग में रहनेवाले 27 वर्षीय गौतमलाल सेवक के पास बेचा सभी सामान बमद किया, जिसमें हनुमान मूर्ति भी थी।

उक्त कार्रवाई में नवघर पुलिस थाने के अंतर्गत क्राईम ब्रांच इंस्पेक्टर प्रकाश मिशाल, सब इंस्पेक्टर संदीप ओहाल, पो.ना. राहुल लोंढे, पो.सि. गणेश जावले, सूरज गुणावत सहित संदीप जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसके कारण मात्र आठ घंटों में हनुमानजी जी मूर्ति भी बरामद हुई और चोर भी गिरफ्तार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market