गूगल पर कस्टमर केयर नंबर ढूंढना पड़ेगा महंगा
किसी भी हालत में कस्टमर सपोर्ट की जरूरत पड़े, तो गूगल पर कस्टमर हेल्पलाइन या कस्टमर केयर सर्च करने की आदत सभी की होती है। यह आदत आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
हैकर्स और अटेकर्स ने गूगल पर ढेरों फर्जी हेल्प लाइन नंबर डाल रखे हैं। किसी शिकार के जाल में फंसने का इंतजार करते हैं।
गूगल पर अगर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते हैं, तो सावधान हो जाएं।
एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने की ठगी के शिकार हुए एक व्यक्ति ने पुराने एटीएम कार्ड को बदलने के लिए बैंक में आवेदन किया था।
कई दिनों तक कोई जवाब नही मिलने पर पीड़ित ने बैंक के कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च कर निकाल और काल किया।
फ़ोन रिसीव करने वाले एटीएम से संबंधित जानकारी ली। यह जानकारी देते ही पीड़ित के खाते से दो बार रुपये निकल गए।
एक महिला ने जोमैटो पर ऑनलाइन आर्डर करके खाना मंगाया। डिलीवरी के बाद खाना पसंद न आने पर, गूगल में कस्टमर केयर जोमैटो का नंबर सर्च किया। कॉल रिसीव करने वाले ने खाते से जुड़े मोबाइल नंबर की जानकारी लेकर खाते से पैसे निकाल लिए।
एसबीआई ने भी ट्वीट के जरिये गूगल पर फर्जी कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल नहीं करने उनसे किसी भी प्रकार की जानकारी देने से मना किया है।
कस्टमर केयर का नम्बर गूगल पर सर्च नही करें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
बालोद पुलिस, थाना गुंडरदेही द्वारा जारी