Crime

रासायिक गोदाम की भीषण आग कवरेज गए मीडियाकर्मियों पर गुंडों का जानलेवा हमला

इंदौर 29 सितंबर 2015।

इंदौर में एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। ये गोदाम पेट्रोल पंप के ठीक पास बना हुआ था। आग की कवरेज के दौरान गोदाम मालिक के गुंडों ने मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

 

मंगलवार दोपहर शहर के किबे कंपाउंड स्थित केमिकल गोदाम में अचानक आग लगी। गोदाम के नजदीक आनंद पेट्रोल पंप है। केमिकल और पेंट इस गोदाम में लगी आग ने कुछ देर में भयावह रूप ले लिया। सूत्रों के मुताबिक ये गोदाम पेट्रोल पंप संचालक का है, संभवतः अवैध है।

 

घटना का कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों को गोदाम मालिक के कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की। आरोप है कि गोदाम मालिक के कुछ गुंडों ने अचानक मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में पांच मीडियाकर्मी घायल हो गए।

 

केमिकल गोदाम में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिग्रेड को दो घंटे से ज्यादा समय तक मशक्कत करनी पड़ी। आग से पूरा इलाका काले धुएं से भर गया था। कई किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखी जा सकती थीं।

Courtesy: Attack News, Ujjain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market