ईनामी डकैत गौरी यादव की यूपी एसटीएफ टीम से मुठभेड़ में मौत
अंकित तिवारी
इलाहाबाद, 30 अक्तूबर 2021
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5.50 लाख के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ टीम ने मार गिराया।
सटीक सूचना पर पहुंची यूपी एसटीएफ की टीम से यूपी के चित्रकूट के बाहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधा के पास हुई मुठभेड़ में गौरी यादव मारा गया।
दोनों ओर से सैकड़ो राउंड से अधिक गोलियां चलीं। अंत मे डकैत गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने इस फानी दुनिया से रुखसत कर दिया।
चित्रकूट-पाठा का कुख्यात डकैत गौरी यादव बीस साल बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
डकैत गौरी यादव पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।
कभी मुखबिर एसटीएफ का हुआ करता था।
यूपी एसटीएफ को मौके से एक एके-47, एक 12 बोर बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं।
चित्रकूट के सबसे खूंखार डकैत ददुआ और ठोकिया को मठभेड़ों में मारने के बाद आखिरी डकैत गौरी यादव को एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने टीम की अगुवाई की।