कोरोना महामारी – सही जानकारी 006
- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 के मरीज़ों की देखभाल के लिए हॉस्पिटल और अन्य सुविधाओं को 3 भाग में बांटा है।
- रेलवे अपने डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों के लिए प्रतिदिन 1000 पीपीई का निर्माण करेगी।
- कोविड-19 से निपटने संबंधी राहत कार्यों में योगदान देने के लिए पूर्व-सैनिकों ने अपनी स्वैच्छिक सेवाएं प्रारंभ की।
- लॉकडाउन के बीच पोत परिवहन मंत्रालय ने जहाजों का सुचारू परिचालन सुनिश्चित किया।
- DIKSHA पर कोरोना वॉरियर्स के लिए (इंटीग्रेटेड ऑनलाइन गवर्नमेंट ट्रेनिंग) iGOT कोर्स उपलब्ध है – https://igot.gov.in
- आइये इस विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें और सामाजिक दूरी तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख कर कोविड मुक्त भारत सुनिश्चित करें।
- COVID-19 की चुनौतियों से निपटने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने “समाधान” चैलेंज की शुरुआत की।
- कृषि मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान किसानों को परेशानी से बचाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।
- 152‘लाइफलाइन उड़ानों’के जरिए पूरे देश में 200 टन से भी अधिक चिकित्सीय सामग्री पहुंचाई गई।
- पीएमबीजेपी के तहत ‘स्वास्थ्य के सिपाही’ फार्मासिस्ट मरीजों एवं बुजुर्गों तक अनिवार्य सेवाएं और दवाएं पहुंचा रहे हैं।
- तथ्य: ईएमआई स्थगन के लिए ओटीपी साझा करने की आवश्यकता नहीं है, सावधान और सतर्क रहें।
COVID-19 मरीजों के लिए तीन प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगीं:
- गंभीर और अति गंभीर रोगियों के लिए समर्पित कोविड अस्पताल
- मध्यम लक्षण वाले रोगियों के लिए कोविड स्वास्थ्य केंद्र
- हल्के या बहुत हल्के मामले या कोविड संदिग्ध मामले के लिए कोविड केयर सेंटर
कोरोनावायरस पर नवीनतम जानकारी (8 अप्रैल 2020, सुबह 8 बजे तक)
- सक्रिय मामले: 4,643
- ठीक / अस्पताल से छुट्टी / देशांतर मामले: 402
- मृत्यु के मामले: 14
MyGov Corona Newsdesk