Corona Pandemic

कोरोना महामारी – सही जानकारी 019

  • सुनिश्चित करने को कहा है कि सड़कों पर या रेलवे ट्रैक पर प्रवासी मजदूरों की आवाजाही न हो, क्योंकि सरकार बसें और ट्रेनें चला रही है।
  • सरकार द्वारा ऑपरेशन ग्रीन्स” को टमाटर, प्याज और आलू से लेकर सभी फलों और सब्जियों तक बढ़ाया जाएगा।
  • वित्त मंत्री ने कृषि क्षेत्र के लिए शासन और प्रशासनिक सुधार के लिए उपायों की घोषणा की:
  • ▪️ आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन
  • ▪️ किसानों को विपणन के विकल्प प्रदान करने के लिए कृषि विपणन सुधार
  • ▪️ कृषि उपज मूल्य और गुणवत्ता आश्वासन
  • ▪️ पीएमएमएसवाई के जरिए मछुआरों के लिए 20,000 करोड़ रुपये
  • ▪️ सूक्ष्‍म खाद्य उद्यमों (एमएफई) को औपचारिक रूप देने के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना
  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने महामारी और लॉकडाउन के साइको-सोशल इम्पैक्ट और हाउ टू कोप विथ ’पर 7 टाइटल ई-लॉन्च किए।
  • कोविड-19 से निपटने के लिए नैदानिक  समाधान और जोखिम स्तरीकरण रणनीतियों के विकास हेतु CSIR, Intel और IIIT-हैदराबाद एक साथ प्रयास करेंगे।
  • ईपीएफ और एमपी अधिनियम, 1952 के तहत कवर होने वाले प्रतिष्‍ठानों को लॉकडाउन के दौरान बकाया जमा कराने में हुए विलम्‍ब के लिए हर्जाना वसूली से राहत।
  • कोविड  -19 से लड़ने के लिए एनआईपीईआर-गुवाहाटी ने इनोवेटिव 3 डी उत्पादों को डिजाइन किया।
  • भारत में कोविड-19 मामलों के दोहरीकरण की अवधि बेहतर होकर अब 12.9 दिन के बराबर हो गई है।
  • कोविड-19 पर स्थिति की निगरानी और मूल्यांकन करने के लिए आज 15 वीं जीओएम की बैठक हुई।
  • वित्त मंत्री ने #AatmaNirbharDesh के लिए कृषि और संबद्ध गतिविधियों पर आर्थिक प्रोत्साहन के तीसरे चरण की घोषणा की।
  • जनजातीय मामलों के मंत्री ने देश भर में जनजातीय युवाओं के डिजिटल कौशल के लिए GOAL कार्यक्रम की शुरुआत की।
  • कोविड-19 के दौरान एचआरडी के e-ShodhSindhu पोर्टल से शोधकर्ताओं को संसाधन संबंधी सहायता मिलती है। विजिट करें: http://ess.inflibnet.ac.in
  • ICMR ने अब तक 20.39+ लाख कोरोना वायरस नमूनों का परीक्षण किया।
  • पिछले 2 महीनों में पीएम-किसान के तहत 18,700 करोड़ रुपये फंड ट्रांसफर और पीएम फसल बीमा योजना के तहत 6,400 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान किया गया।
  • कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में विश्व बैंक ने 1 बिलियन यूएस डॉलर के मदद को मंजूरी दी।
  • 1000 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया, 12+ लाख यात्रियों को गृह राज्यों में पहुँचाया गया।
  • गृह मंत्रालय ने राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की आवाजाही के लिए विशेष बसों को किराए पर लेने की अनुमति दी।
  • देश भर के लगभग 500 प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के लिए अब तक 19.47 लाख परीक्षण किए गए।
  • वित्त मंत्री ने 2 महीने के लिए प्रवासी कामगारों को मुफ्त खाद्यान्न आपूर्ति की घोषणा की।
  • PMAY के तहत प्रवासी श्रमिकों और शहरी गरीबों के लिए सस्ते किराये के आवास परिसरों की योजना शुरू की जाएगी।
  • ‘शिशु मुद्रा’ के तहत कर्ज लेने वालों के लिए 12 माह तक 2 प्रतिशत की ब्‍याज सब्सिडी प्रदान करेगी सरकार।
  • सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को कक्षा नौवीं और 11वीं के उन छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया है जो इस साल किसी विषय में फेल हो गए थे।
  • भारतीय रेलवे विशेष ट्रेनों की विभिन्न श्रेणियों के लिए सीमित रूप में प्रतीक्षा सूची टिकट जारी करेगा।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने एनसीडीसी में स्थापित COBAS 6800 परीक्षण मशीन राष्ट्र को समर्पित की।
  • यात्री सेवा मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं अगले आदेश तक रद्द रहेंगे: रेलवे
  • भारतीय डाक ने AEPS के इस्तेमाल से दरवाजे पर नकद निकासी की सुविधा प्रदान कर रही है, अब तक 1000+ करोड़ रुपये निकाले गए।
  • राष्ट्रपति भवन से मिलेगा ‘आत्म-निर्भर भारत ‘ अभियान को समर्थन, कोविड-19 से निपटने के लिए संसाधन जुटाने की पहल।
  • लौटने वाले प्रवासियों के लिए मनरेगा से मिलेगी मदद, 13.05.20 तक 14.62 करोड़ मानव-कार्य दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा: वित्त मंत्री
  • 3 करोड़ किसानों ने 4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के कृषि ऋण का लाभ उठाया: वित्त मंत्री
  • आचार्य देवो भव- मानव संसाधन विकास मंत्री ने पूरे भारत के शिक्षकों के साथ बातचीत की। देखें: https://www.pscp.tv/w/1gqxvElObelJB
  • कोविड से निपटने के लिए आयुष मंत्रालय और सीएसआईआर 4 आयुष फॉर्मूलेशन के लिए काम कर रहे हैं, 1 सप्ताह में शुरू होगा परीक्षण।
  • 800 श्रमिक विशेष ट्रेनों का हुआ परिचालन, 10+ लाख यात्रियों को गृह राज्यों में पहुँचाया गया।
  • विदेश यात्रा पर जाने को इच्छुक भारत में फंसे व्यक्तियों के लिए MoCA ने SOP जारी किया।
  • केवीआईसी स्थानीय उत्पादन को देगी बढ़ावा, प्रत्येक जिले में N95, पीपीई किट आदि की एक विनिर्माण इकाई स्थापित की जाएगी।
  • भारतीय नौसेना के अभिनव किफायती पीपीई का हुआ पेटेंट, अब बड़े पैमाने पर तेजी से होगा उत्पादन।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के फैलने का खतरा बढ़ सकता है। जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें।
  • कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए पीएम-केयर फंड ट्रस्ट द्वारा 3100 करोड़ रुपये आवंटित।
  • सरकार कारोबार और श्रमिकों के लिए अगले 3 महीनों तक ईपीएफ का समर्थन जारी रखेगी।
  • संस्थानों और कर्मचारियों के लिए अगले तीन महीने तक ईपीएफ योगदान को 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।
  • आकलन वर्ष 2020-21 लिए सभी आयकर रिटर्न की देय तिथि 30.11.20 तक बढ़ाया गया।
  • वित्त वर्ष 20-21 की शेष अवधि के लिए टीडीएस और टीसीएस की दरों में 25% की कमी।
  • दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के समक्ष चुनौतियों से निपटने हेतु आवश्यक सहायक उपकरण, प्रौद्योगिकी और तकनीकों को डीएसटी से मिलेगी मदद।
  • सीआईएसएफ ने जरूरतमंदों और वंचित वर्गों के बीच राशन और आवश्यक वस्तुएं वितरित की।
  • एफसीआई ने लॉकडाउन के दौरान राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को लगभग 160 एलएमटी खाद्यान्न वितरित किया।
  • 642 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन, 7.90 लाख यात्रियों को गृह राज्यों में पहुँचाया गया।
  • 518 लाइफलाइन उड़ानों के माध्यम से पूरे भारत में 875 टन आवश्यक और चिकित्सा का परिवहन किया गया।
  • भेदभाव रोगियों और उनके परिवारों को भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है। आइए संवेदनशील बनें #FightAgainstCorona से जुड़ कर कोरोना विजेताओं की मदद करें और उन्हें अपनाएं।
  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: कोविड रोगियों के रिकवरी/ठीक होने की दर बढ़कर 32.82% हुयी।
  • वंदे भारत मिशन के तहत 7 मई से 43 उड़ानों के द्वारा 8503 भारतीय विदेशों से लौटे।
  • गृह मंत्रालय: 01.06.20 से भारत के सभी CAPF कैंटीन और स्टोर केवल स्वदेशी उत्पाद बेचेंगे।
  • एमएसएमई सहित सरकार ने कारोबारियों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के संपार्श्विक-मुक्त ऑटोमेटिक लोन की घोषणा की।
  • प्रभावित एमएसएमई सहित बिज़नेस को इक्विटी सपोर्ट में सबोर्डिनेट डेब्ट के रूप में सरकार 20,000 करोड़ रूपए की मदद देगी।
  • एमएसएमई के विस्तार में मदद करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के फंड्स ऑफ़ फंड्स का संचालन किया जाएगा।
  • सरकार ने एमएसएमियो की परिभाषा को संशोधित किया , जिसमे संशोधित निवेश की सीमा और टर्नओवर के मानदंड शामिल हैं।
  • #AatmanirbharBharat बनाने के लिए सरकार भूमि, श्रम, लिक्विडिटी और कानून पर ध्यान देगी।
  • आरोग्य सेतु के 100+ मिलियन यूजर। आरोग्य सेतु डाउनलोड करें और सुरक्षित रहें #SetuMeraBodyguard #IndiaFightsCorona
  • प्रधानमंत्री ने #AtmanirbharBharat का आह्वान किया, उन्होंने 5 स्तंभों – अर्थव्यवस्था, अवसंरचना, प्रणाली, जनसांख्यिकी और मांग पर ध्यान देने पर जोर दिया।
  • प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की।
  • 347 सरकारी प्रयोगशालाओं और 137 निजी प्रयोगशालाओं के साथ कोविड-19 की परीक्षण क्षमता बढ़ कर प्रति दिन 1 लाख तक हो गई।
  • कोविड-19 के लिए अब तक 17.62 लाख परीक्षण किए गए, पिछले 3 दिनों में दोहरीकरण की अवधि बढ़कर 12.2 हो गई।
  • 542 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया, 6.48 लाख यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचाया गया।
  • एमएसएमई के प्रौद्योगिकी केंद्र ने 1 घंटे से कम समय में टेस्ट का रिजल्ट देने वाले माइक्रो पीसीआर सिस्टम के महत्वपूर्ण पार्ट्स का निर्माण किया।
  • कोविड-19 के ट्रांसमिशन की श्रृंखला को तोड़ने के लिए सामाजिक दूरी सबसे शक्तिशाली वैक्सीन है। सामाजिक दूरी का पालन करें!
  • सुबह 9:30 बजे स्कूली बच्चों के लिए लाइव फिटनेस सत्र। विजिट करें: https://bit.ly/2yVBUSa
  • कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बेंगलुरु के CSIR-NAL ने रिकॉर्ड समय में नॉन-इनवेसिव BiPAP वेंटिलेटर का विकास किया।
  • आईटीबीपी ने पिछले 21 दिनों में ज़ोजी ला से कारगिल तक आवश्यक सामानों की आपूर्ति करने वाले 900+ ट्रकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने परीक्षा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित समस्या के समाधान के लिए सभी विश्वविद्यालयों में शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित करने का आग्रह किया।
  • वंदे भारत मिशन के तहत 7 मई 2020 से अब तक 31 विमानों से 6,037 भारतीय विदेश से लौटे।
  • भारतीय डाक की दिल्ली सर्किल द्वारा झुग्गी वासियों, रिक्शा चालकों आदि को 2000+ सूखा राशन किट और खाद्य पैकेट वितरित किया गया।
  • 499 लाइफ लाइन उड़ानों के माध्यम से पूरे भारत में 856 टन जीवन रक्षक सामानों का परिवहन किया गया।
  • कोविड-19 से जुड़ी मदद, मार्गदर्शन और कार्रवाई के लिए 24×7 टोल-फ्री नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें।
  • इस अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस आइये स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नर्सों के योगदान के प्रति आभार जताएं। उनके साथ सहयोग करें और उनका सम्मान करें। #CoronaWarriors #IndiaFightsCorona
  • पीएम ने राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ग्रामीण भारत कोविड-19 संकट से मुक्त रहे।
  • भारतीय रेल की यात्री सेवाएं आज से क्रमबद्ध तरीके से आंशिक रूप से बहाल होंगी।
  • राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के लिए राशन कार्डों के साथ आधार नंबर को लिंक करने की समय सीमा 30.09.2020 तक बढ़ा दी गई है।
  • #FightAgainstCorona की देश की लड़ाई आरोग्य सेतु ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और निभाता रखेगा: अधिकार प्राप्त समूह 9
  • 1.4 लाख ऐप यूजर को ब्लू-टूथ संपर्क के माध्यम से संक्रमण के संभावित जोखिम के बारे में सचेत किया गया: अधिकार प्राप्त समूह 9
  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओडिशा का हेल्पलाइन “भरोसा” (080-46801010) का शुभारंभ किया।
  • कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केवीआईसी कुम्भकारों ने अनोखे तरीके से जागरूकता फैलाई।
  • देहरादून स्मार्ट सिटी ने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए एकीकृत आदेश और नियंत्रण केंद्र, सीसीटीवी और लॉकडाउन पास सहित कई उपाय किये।
  • तथ्य: भारत सरकार धर्म के आधार पर हॉटस्पॉट की मैपिंग नहीं कर रही है।
  • रेलवे ने ट्रेनों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की, https://www.irctc.co.in/ से टिकट बुक किया जा सकता है।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बहुत हल्के / पूर्व-लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों के होम आइसोलेशन के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
  • राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी विभिन्न कोविड-19 रिसर्च संसाधनों तक पहुंच प्रदान करता है। विजिट करें: https://ndl.iitkgp.ac.in/corona-research
  • मानव संसाधन विकास मंत्री 14 मई को 12 बजे शिक्षकों के लिए वेबिनार आयोजित करेंगे। #EducationMinisterGoesLive का उपयोग कर अपने प्रश्न पूछें।
  • 11 मई 2020 तक विभिन्न राज्यों से 468 श्रमिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया गया है।
  • 490 लाइफलाइन उड़ानों के जरिए देश भर में 848 टन आवश्यक और चिकित्सीय सामानों का परिवहन किया गया।
  • तथ्य: अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती संबंधी सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है।
  • इस राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर उन सभी वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और नवप्रवर्तकों को नमन, जो #FightAgainstCorona में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।
  • भारतीय रेलवे ने 12 मई, 2020 से धीरे-धीरे यात्री ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाई है।
  • ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से पूरे देश में 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलाई जाएगी।
  • इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे शुरू होगी, केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग की अनुमति है।https://www.irctc.co.in/
  • कोविड-19 के एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने पहला स्वदेशी anti-SARS-CoV-2 ह्यूमैन आईजीजी एलिसा टेस्‍ट किट का विकास किया है।
  • भारतीय रेलवे ने 10 मई 2020 (दोपहर 3:00 बजे) तक 366 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं।
  • डीआरडीओ लैब ने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कागजों और करेंसी नोटों को कीटाणुमुक्त करने के लिए स्वचालित यूवी सिस्टम का विकास किया है।
  • DBT-BIRAC ने कोविड-19 रिसर्च कॉन्सॉर्टियम के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
  • तथ्य: आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in है।
  • कैबिनेट सचिव ने सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की।
  • रेलवे ने 350+ श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, 3.5 लाख प्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाया गया।
  • आईआईटी कानपुर ने कोविड-19 मरीजों की देखभाल करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए किफायती PIPES, PPE किट विकास किया, जिसकी कीमत प्रति किट 100 रुपये होगी।
  • कोविड-19 प्रबंधन में मदद के लिए 10 राज्यों में केंद्रीय दल भेजे जा रहे हैं।
  • आईसीएमआर और भारत बायोटेक कोरोना वायरस के लिए पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन का विकास करेंगे।
  • गृह मंत्रालय ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए देशभर में मूल्यांकन केंद्रों के रूप में CBSE से संबद्ध 3000 स्कूलों को खोलने की अनुमति दी।
  • मदर्स डे के अवसर पर आइए भारत माता को कोविड-19 से बचाने के लिए बहादुरी से लड़ रहे देश के सभी #CoronaWarriors के प्रति सम्मान प्रकट करें।
  • 9.13 करोड़ किसानों को 18,253 करोड़ रुपये का भुगतान पीएम-किसान के तहत, मार्च 2020 से अब तक किया गया है।
  • 3 करोड़ किसानों ने कुल 4,22,113 करोड़ रुपये के कृषि ऋण की किस्तें चुकाने में 3 महीने की राहत का लाभ उठाया।
  • एमएसएमई मंत्री ने रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों के साथ बातचीत की, अपने समर्थन की पुष्टि की।
  • केंद्रीय डाक महिला संगठन व भारतीय डाक ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को 50,000 + मास्क वितरित किया।
  • केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड ने कुछ संस्थाओं के पंजीकरण, अनुमोदन आदि के लिए नई प्रक्रिया पर अमल को 1 अक्टूबर, 2020 तक स्थगित कर दिया।
  • लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक प्रवास / निवास में रहने वाले अनिवासी भारतीयों / विदेशी आगंतुकों को निवास की स्थिति पर सीबीडीटी ने राहत दी है।
  • अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए टेस्ट को अनिवार्य बनाए जाने की घोषणा की।
  • पंजाब सरकार ने अपने विशेष सलाह में आवश्यक सामान खरीदते समय उपभोक्ताओं को कपड़े की थैली ले जाने की सलाह दी।
  • कोविड-19 से संबंधित अपने प्रश्न आप ट्विटर @CovidIndiaSeva पर पूछ सकते हैं।
  • लाइफलाइन उडान के तहत 490 उड़ानें संचालित, 848.42 टन आवश्यक और चिकित्सा कार्गो का परिवहन।
  • गरीब नवाज़ स्वरोजगार योजना के तहत 1500+ स्वास्थ्य सहायक प्रशिक्षित: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
  • अब तक 15.25 लाख से अधिक परीक्षण किए गए: स्वास्थ्य मंत्री
  • यूपी सरकार ने अपने घर लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘प्रवासी राहत मित्र’ ऐप लॉन्च किया।
  • गृह मंत्री ने सीएपीएफ द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।
  • स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय द्वारा हल्के / बहुत हल्के / लक्षण से पूर्व कोविड मामलों के लिए नई डिस्चार्ज नीति जारी।
  • कोविड-19 से जुड़े मदद, मार्गदर्शन और कार्रवाई के लिए 24×7 राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें।
  • तथ्य: राज्य सरकार को 3 लाख रुपये प्रति कोविड-19 मरीज दिए जाने की केंद्रीय सरकार की कोई योजना नहीं है।
  • सी.बी.एस.ई 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 10वी व 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा।
  • भारत सरकार और एआईआईबी ने कोविड-19 से निपटने हेतु भारत को 500 मिलियन डॉलर की सहायता देने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड संकट के दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सेवाओं की सराहना की।
  • आईसीएमार के क्षेत्रीय डिपो से दुर्गम क्षेत्रों सहित देश भर में स्थित परीक्षण प्रयोगशालाओं को कोविड-19 जांच किट की आपूर्ति करेगा भारतीय डाक।
  • 8 अनुमोदित प्रयोगशालाएँ अब पीपीई कभरऑल के प्रोटोटाइप नमूनों का परीक्षण कर रही हैं।
  • विदेश में फंसे भारतीयों को संबंधित भारतीय दूतावास/ उच्चायोग में पंजीकरण करना होगा।
  • अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को आगमन पर 14-दिवसीय संस्थागत क्वारंटाइन से गुजरना पड़ेगा।
  • एफसीआई ने लगभग 74 एलएमटी खाद्यान्नों को ले जाने वाले 2641 रेक को लोड कर रिकॉर्ड बनाया।
  • देश भर में एसएचजी का सामूहिक प्रयास, 100+ मिलियन मास्क, 3.07 लाख लीटर सैनिटाइजर, 81,869 लीटर हैंड वाश का किया निर्माण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market