क्या है Covid -19 EMI ठगी
कोरोना वाईरस महामारी के मद्देनजर आरबीआई के निर्देश के बाद बैंकों से कर्ज लेने वाले ग्राहकों की ईएमआई के भुगतान में 3 महीने की राहत मिली है।
विभिन्न बैंकों ने इस संदर्भ में घोषणा जारी कर दी है।
कर्ज भुगतान पर तीन महीने की छूट (मोरेटोरियम) की मंजूरी आरबीआई के आदेश के बाद लागू हो गई है।
साईबर ठगों का तरीका
- साइबर ठगों द्वारा इसका फायदा उठा कर ग्राहकों को एमआई माफ करवाने के नाम पर या कर्ज की किश्तें स्थगित करवाने के नाम पर फोन करके ओटीपी (OTP) शेयर करने के लिए कहा जाता है।
- जैसे ही खाताधारक OTP शेयर करता है, उसके खाते से रुपए कट जाते हैं।
- बैंक द्वारा इस प्रकार के फोन कॉल नही किए जा रहे हैं।
- आपके पास ऐसा फ़ोन आए, तो तुरंत निकटम बैंक से संपर्क करें और नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
बालोद पुलिस, थाना गुंडरदेही द्वारा जारी