Cheat & Con

यूपी में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, फर्जी वेबसाइट बना कर करोड़ों हड़पे

आगरा  24 सितम्बर ।

यूपी में सरकारी नौकरी के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसके बाद से आगरा के नगर विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

शातिरों ने पहले फर्जी नाम-पते से सरकारी वेबसाइट बनाई उसके बाद 40 हज़ार सफाईकर्मियों की भर्ती का विज्ञापन दिया.

IndiaCrime_PageSlugs_Cheat

इतना है नहीं फर्जी पेमेंट गेट वे के जरिए करोड़ों हड़पने के बाद वेबसाइट पर पोर्न वीडियो डालकर रफूचक्कर हो गए.

मामला आगरा का है जहां कुछ शातिरों ने नगर निगम के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट www.nnbb.in बनाई, जिसका मतलब था नगर निगम भर्ती बोर्ड.

इस वेबसाइट पर 40 हज़ार सफाईकर्मियों की भर्ती निकाली गई. फिर क्या था, हफ्ते भर में ही लाखों बेरोजगारों ने आवेदन भी कर दिया और payumoney.com के जरिये आवेदन शुल्क भी जमा करा दिए.

जब तक मामला अधिकारीयों के समक्ष आता वे करोड़ों का ऑनलाइन पेमेंट लेकर फरार हो चुके थे.

किसी तरह भर्ती की चर्चा आगरा नगर निगम कार्यालय में पहुंची तो अधिकारियों के कान खड़े हुए.

अधिकारी ऑनलाइन भर्ती की बात सुनकर सकते में आ गए क्योंकि इस तरह की कोई भी भर्ती प्रक्रिया ही नहीं चल रही थी और न ही इस तरह की कोई भी सरकारी वेबसाइट है.

लिहाजा आगरा नगर निगम के अधिकारियों ने इस पर सख्ती दिखाई और जानने की कोशिश की कि आखिर इस तरह से कौन ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर रहा है. जब तक बात पता चल पाती तब तक ये वेबसाइट बंद हो गई थी. फिलहाल अधिकारी पुलिस में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.
Courtesy: Attack News, Ujjain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market