Crime

अमेठी जिले के पीपरपुर थानांतर्गत दुर्गापुर में दबंगों का कहर

अंकित तिवारी

26 मई 2020, लखनऊ।

जमीनी विबाद को लेकर रामचंद्र, राजेन्द्र ,महेंद्र ने अपने आधा दर्जन अज्ञात साथियो को लेकर घर मे घुस कर गांव के ही रामप्रकाश वर्मा करमपती अनिल अंकित व रामप्रकाश की पुत्री मीना वर्मा को लाठी-डंडों से जम कर पीटा।

पति पत्नी और 1 नाबालिग पुत्री व 2 पुत्र हुए गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।

पुत्री मीना की हालत नाजुक बताई जा रही है।

सबका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा इलाज।

पीड़ित रामप्रकाश ने दी घटना की तहरीर दी है।

पीड़ित के मुताबिक दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। दबंगो को मिला है अच्छा खासा दलालो का संरक्षण इसलिए दबंगो का बढ़ गया है मनोबल।

एस ओ पीपरपुर रबीन्द्र सिंह कहते है कि होगी अवश्य करवाई।

देखना इस सरकार में गरीबो को मिलता है कितना न्याय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Design BangladeshBangladesh Online Market