गिरोहबाज की धमकी पर फिल्म निर्माता ने की गाजियाबाद में एफआईआर – भाग 2
संवाददाता
मुंबई, 23 दिसंबर 2016।
गाजियाबाद निवासी फिल्म निर्माता एवं निवेशक सतेंद्र त्यागी को गिरोहबाज प्रसाद पुजारी द्वारा धमकियां देने का मामला सामने आया है। उन्हें धमकियां देने संबंधी एफआईआर गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में दर्ज हुई है। ये धमकियां एक फिल्म में पांच करोड़ रुपए के निवेश और फिल्म निर्माण के संबंध में हैं। एफआईआर के मुताबिक डॉन प्रसाद पुजारी उर्फ डबल पाना विख्यात नृत्य एवं फिल्म निदेशक रेमो डीसूजा से फिल्म में लगाई रकम वापस न मांगने के लिए धमकिया दे रहा है।
एफआईआर के मुताबिक आईपीसी की धारा 420, 406, 386 के तहत मामला दर्ज हुआ है। अपनी रपट में सतेंद्र त्यागी ने लिखवाया है कि उनसे विख्यात फिल्म निर्देशक रेमो डीसूजा ने पांच करोड़ रुपए बरगला कर फिल्म में निवेश के नाम पर ले लिए हैं।
निर्माता की लिखाई रपट के मुताबिक रेमो डीसूजा न तो फिल्म प्रदर्शित कर रहे हैं, न उनकी रकम लौटा रहे हैं। जब उन्होंने रकम वापसी के लिए रेमो डीसूजा पर दबाव डाला तो उन्हें एक गिरोह सरगना की धमकियां आने लगीं। गिरोहबाज अपना नाम प्रसाद पुजारी बताता है। वह धमका रहा है कि पांच करोड़ रुपए भूल जाएं। मुंबई में कभी कदम भी न रखे।
इंडिया क्राईम के हाथ दो आडियो क्लिप लगीं हैं, जिनमें गिरोह सरगना धमकियां दे रहा है। ये टेप यहां सुने जा सकते हैं।