सीटीवी अंक 08 – जेलों में चलता है माफिया का राज
जेलों से चलता है मुंबई माफिया का कारोबार, वह भी पूरी तरह से गोपनीय, और बड़ी कुशलता है। कोई उन्हें जेलों में नहीं रोक पाता है।
भारतीय जेलें माफिया सरगनाओं के लिए दूसरा घर हैं।
वे यहां से सुपारी हत्याओं की योजनाएं तैयार करते हैं, बड़े स्तर की हफ्तावसूली करते हैं, बड़े पैमाने की मांडवली करते हैं, अदालतें भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाती हैं… दलील होती है तो बस एक, वे जेल में बंद जो हैं।
जेलों के इस रहस्यमई संसार के हर अंधियाले कोने में झांकिए और सच जानिलिए विवेक अग्रवाल की पैनी निगाहों से।
#VivekAgrawal #Dawood #ChotaRajan #MumBhai #MumBhaiReturns #Mumbai #Mafia #Underworld #Police #HajiMastan #KareemLala #VardaBhai #ArunGawli #AliBudesh #AmarNaik