सीटीवी अंक 29 – मुंबई के गिरोहों के हथियारों के सामने पुलिस रही सदा बेबस
मुंबई माफिया जबसे बना है, तभी से यह हथियार इस्तेमाल नहीं करता था। पहले तो मामला घूंसों और लातों से ही बन जाता है।
जब आपसी दुश्मनी और खूंरेंजी का मामला आया तो चाकू से चॉपर तक, कट्टे से एके 56 तक सब कुछ इस्तेमाल होने लगे।
मुंबई का अंडरवर्ल्ड न जाने कितने किस्म के हथियार इस्तेमाल करता रहा है। आज भी कर रहा है।
कौन का गिरोहबाज और सुपारी हत्यारा किस तरह के हथियार इस्तेमाल करता रहा है, और किस तरह के हथियारों का प्रयोग माफिया ने किया है, सब कुछ इस अंक में आपके सामने है।
विवेक अग्रवाल ने लंबे शोध के बाद जो कुछ जानकारी इन हथियारों के बारे में जुटाई है, वह सब आपको यहां मिलेगी।
#VivekAgrawal #Dawood #ChotaRajan #MumBhai #MumBhaiReturns #Mumbai #Mafia #Underworld #Police #HajiMastan #KareemLala #VardaBhai #ArunGawli #AliBudesh #AmarNaik #TADA #MCOCA #POTA #Law #BombBlast #1993