इंदौर जेल में जेल अधीक्षक थे, अब वहां कैदी की तरह रहेंगे सोमकुंवर
संवाददाता
इंदौर, 26 सितंबर।
इंदौर की विशेष अदालत ने पूर्व जेल अधीक्षक सोमकुंवर को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। सोमकुंवर को सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। सोमकुंवर इसी जेल में अधीक्षक रहे हैं।
लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शनिवार को विशेष अदालत में चालान पेश किया। चालान पेश करने के बाद विशेष न्यायधीश ने सोमकुंवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए।
सोमकुंवर की तरफ से जमानत याचिका पेश की गई थी। विशेष लोक अभियोजन ने अधिकारी ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का मामला होने की वजह से सोमकुंवर को जेल भेजा जाना चाहिए।
2012 में हुई थी छापेमारी
लोकायुक्त पुलिस ने वर्ष 2012 में सोमकुंवर के इंदौर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान बेहिसाब काली कमाई का खुलासा हुआ था। छापे के वक्त तत्कालीन इंदौर लोकायुक्त एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया था कि सोमकुंवर के इंदौर व भोपाल आवासों पर दबिश में तीन मकान, पांच भूखंडों, चार दुकान, 13 एकड़ कृषि भूमि के अलावा नकदी मिली, वहीं सोने के जेवरात भी मिले थे। इसके अलावा बैंक में लाखों रुपए बीमा आदि के दस्तावेज भी मिले थे।
Courtesy: Attack News, Ujjain